Header Ads

Airtel, Jio को टक्‍कर देने को Idea ने इंटरनेट दरें 67% घटाईं

नई दिल्ली। भारती एयरटेल तथा जल्द सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर रही रिलायंस जियो की चुनौती से निपटने के लिए दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्युलर ने अपनी 4जी और 3जी इंटरनेट दरों में 67 प्रतिशत तक की कटौती की है। 




आइडिया ने बयान में कहा कि उसने 4जी, 3जी बिग इंटरनेट पैक की दरों में 67 प्रतिशत तक की कटौती की है। इससे विशेष रूप से उन इंटरनेट ग्राहकों को फायदा होगा जो 2जीबी से 10 जीबी तक डेटा का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी ने एक सप्ताह में इस तरह का कदम दूसरी बार उठाया है। इससे पहले भारती एयरटेल ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 3जी और 4जी मोबाइल इंटरनेट पैक की दरों में 67 प्रतिशत कटौती की घोषणा की थी।

आइडिया अब 10 जीबी का 4जी, 3जी डेटा पैक 990 रूपए में उपलब्ध करा रही है। आइडिया के 2जीबी डेटा पैक का दाम 349 रूपए है। पहले यह 449 रूपए था। इसके अलावा आइडिया के ग्राहकों को 5जीबी का 4जी, 3जी डेटा 649 रूपए में मिलेगा। बयान में कहा गया है कि आइडिया ने नया फ्रीडम पैक भी पेश किया है। यह कम मूल्य का डेटा पैक है। इसकी शुरूआत 35 रूपए से होती है और इसकी वैधता अवधि चार सप्ताह की है।

No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.