Header Ads

अमेरिका के 10 सबसे खतरनाक हथियार जिससे खौफ खाती है पूरी दुनिया

अमेरिका ने साउदर्न तुर्की में अपने खतरनाक हथियार रखे हुए हैं। ये जगह सीरिया से महज 110 किमी की दूरी पर है। अमेरिका के थिंकटैंक ने वॉर्निंग दी है कि आईएसआईएस के आतंकवादी इन हथियारों को अपने कब्जे में ले सकते हैं। इन हथियारो के अलावा कुछ वेपन एेसे भी हैं, जो केवल अमेरिका के पास ही हैं।




The Black Knight: ज्यादा खतरे वाली जगह पर इस्तेमाल…
– इसे बीएई सिस्टम्स ने बनाया है।
– इसे रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है।
– इसका इस्तेमाल वॉर के दौरान वहां किया जाता है, जहां सोल्जर की जान को खतरा होता है।
– इसमें 30 एमएम की कैनन, 7.62 एमएम की मशीन गन होती है।
– इसकी स्पीड 77 km/h होती है।




MQ9 Reaper Drone: जासूसी में महारत हासिल

– इस ड्रोन को जनरल एटोमिक्स एयरोनोटिकल सिस्टम्स ने बनाया है। अमेरिका की एयरफोर्स इसका इस्तेमाल करती है।
– इसकी मैक्जिमम स्पीड 482 km/h है। – इसकी लेंथ 36 फीट और विंग्स की चौड़ाई 65 फीट 7 इंच है।
– ये 500 पाउंड के बम, जमीन से हवा में और हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल ले जाने में सक्षम है।


Adaptiv invisibility cloak: मिलिट्री व्हीकल को छिपा देता है

इस क्लोक (आवरण) को बीएई सिस्टम्स ने बनाया है।
– दरअसल, ये एक तरह की थर्मल टीवी स्क्रीन की तरह है।
– इसे मिलिट्री व्हीकल पर लगाया जाता है, जिसकी वजह से व्हीकल को पकड़ना आसान नहीं होता।
– ये क्लोक इंफ्रारेड रेज को रोकता है और नाइट विजन डिवाइज भी इसे नहीं पकड़ सकते।


PHASR Rifle: अंधा कर देती है टार्गेट को

इसे यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस ने बनाया है।
– ये राइफल अपने टार्गेट को अंधा कर देती है।
– इस पर यूएन ने 1995 में बैन लगा दिया था, लेकिन 2009 से यूएस इसे दोबारा इस्तेमाल करने लगा।
– ये राइफल ग्रीन लेजर का इस्तेमाल कर टार्गेट की दूरी और उसकी अंधें होने की इंटेनसिटी का पता लगाती है।


Active Denial System: इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव से हमला

इसे रेथिओन कंपनी ने बनाया है।
– इसे हीट रे भी कहा जाता है।
– इस हथियार से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव निकलती हैं।
– इसका इस्तेमाल भीड़ को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है।
– अमेरिका ने इस वेपन का इस्तेमाल अफगानिस्तान वॉर के दौरान किया था।



The Laser Avenger: लेजर से जबरदस्त हमला

इसे बोइंग (बीए) ने बनाया है।
– ये जबरदस्त गर्म लेजर फेंकता है, जिससे दुश्मन पस्त हो जाता है।
– इसे खासतौर से दुश्मनों के बमों को खत्म करने के लिए बनाया गया है।
– इसके अलावा इसे दुश्मनों के व्हीकल्स को खत्म करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।


MAARS: रिमोट कंट्रोल बम डिस्पोजल रोबोट

इसे क्विनेटीक्यू कंपनी ने बनाया है।
– ये व्हीकल रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट होता है।
– खासकर बम डिस्पोज करने में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
– इसमें छोटी मशीन गन, छोटा ग्रेनेड लॉन्चर भी फिट किया जा सकता है।

No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.