Header Ads

रूस ने दिया भारत को धोखा, जंग की तैयार में पाकिस्तान के साथ अभ्यास शुरू

Russian Army के 200 सैनिक Pakistan पहुंच गए हैं। यह जानकारी Pakistani Army के spokesperson ने दी है। Pakistani और Russian सैनिक शनिवार से जंग के आगाज की तैयारी करने वाले हैं 





हीं, इससे पहले रूस द्वारा जो खबर आई थी वो सीधे तौर पर गलत साबित हुई। जिसमें उरी हमले के बाद पाकिस्तान से सारे संबंध तोड़ने की बात कही गई थी। पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के मीडिया विंग के इंटर सर्विस पब्लिस रिलेशंस के डीजी (ISPR) लेफ्टिनेंट जनरल आसिम सलीम बाजवा ने ट्वीट किया कि रूसी सेना की एक टुकड़ी पाकिस्तान और रूस की पहली जॉइंट ड्रिल के लिए पहुंच चुकी है। 

इस मिलिटरी एक्सरसाइज में लगभग 200 रूसी सैनिक हिस्सा लेंगे। इससे पहले ऐसी रिपोर्ट्स आईं थी कि उड़ी में 18 भारतीय सैनिकों के मारे जाने के बाद रूस ने ड्रिल कैंसल कर दी है। हांलाकि ऐसा नहीं हुआ। ये अभ्यास सीधे तौर पर भारत के खिलाफ माना जा रहा है।  क्योंकि इस वक्त भारत पाकिस्तान के संबंध अच्छे नहीं है। और कभी भी दोनों देशें के बीच जंग छिड़ सकती है। इस अभ्यास में रूस पाकिस्तान की सेना जवानों को तेज तर्रार और जंग के लिए तैयार करने वाले हैं। 

No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.