इंडियन आर्मी ने पाकितान को उसी की भाषा में दिया जबाब मार गिराए कई पाकिश्तानी सैनिक
इंडियन न्यूज़ वेबसाइट उज्जवलप्रभात में छपे एक लाख के मुताबिक इंडियन आर्मी ने कश्मीर के तीन जगह पुंछ, नौगाम और पुंढेर में पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही सीजफायर के जबाबी करवाई में पाक्सितान अख़बार के सोर्स पर इस बात की पुस्टि की है की आब तक 02 पाकिस्तिनि सैनिको की मौत हो चुकी है .ऐसा माना जा रहा है की ये सीजफायर आतंकिओ की घुसपैठ के लिए किया जा रहा है.
Image source-http://www.salute.co.in/
आइजी बीएसएफ कश्मीर विकास चंद्रा ने बताया कि कश्मीर घाटी में बीते 70 दिनों में करीब 30 आतंकी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ करने के बाद भीतरी इलाकों में दाखिल होने में कामयाब रहे हैं। यह पहला अवसर है जब किसी वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने वादी में आतंकियों की सुरक्षित घुसपैठ की पुष्टि की हो।
Post a Comment