Header Ads

200 और 250 रुपए में खुब बिक रहे 2 हजार और 500 रुपए के नए नोट

क्या आपने कभी सोचा है 2000 रुपए का नोट और 500 रुपए का नोट दो सौ रुपए से ढाई सौ रुपए में मिल सकता है। वह भी चांदी के नोट। यही नोट खरीदने के लिए लोगों में होड़ मच गई है। यह सभी तैयारी पुष्य नक्षत्र और धनतेरस के दिन होने वाली है। हालांकि चांदी के यह नोट अभी से बाजार में आ गए हैं।

पुष्य नक्षत्र 13 अक्टूबर व धनतेरस 17 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस दिन लोग अपने लिए सोना व चांदी के आयटम की खरीदी करते है। इस दिन सोना या चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। इसमें अधिकांश लोग शादी ब्याह के लिए शुभ मुहूर्त में ज्वेलरी खरीदना ज्यादा पसंद करते है ताकि विवाह अच्छे से संपन्न हो जाए। इस बार बाजार में जलगांव व इंदौर सहित अन्य स्थानों की विशेष ज्वेलरी मार्केट में देखने को मिलेगी। इस बार मार्केट में चांदी के दो हजार व पांच सौ के नोट आए हैं। इसकी कीमत २०० से २५० रुपए तक है। इन नोटो के साथ चांदी के सिक्के व रथ सहित डिनर सेट सहित अन्य गिफ्ट आयटम उपलब्ध हैं। सोना चांदी खरीदने के लिए पुष्य नक्षत्र और धनतेरस का दिन सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।

पहले मार्केट में सोना खरीदने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया था लेकिन अब इसकी लिमिट बढ़ा कर 2 लाख रुपए तक कर दी गई है। अब लोग सोना खरीदने के बाजार में आएंगे। वहीं कुछ दिनों पहले सराफा बाजार ठंडा पड़ा हुआ था। लेनिक पिछले दो दिन से मार्केट में रौनक लौट आई है। पुष्य नक्षत्र से धन तेरस तक अच्छे व्यापार की उम्मीद व्यापारी लगा रहा है।

No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.