Header Ads

अपनी बेटी की मौत का इंतजार कर रहा है ये पिता, जानिए क्यों?

आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारें में बताने को जा रहे है जिसके संबंध में जानकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, सिचुआन प्रांत में रहने वाले झांग लियाओंग की जिन्होंने अपनी बेटी के लिए कब्र खोद रखी है। यह बच्ची ज्यादा दिनों तक नहीं जी पाएगी। ऐसे में वो अपनी बेटी की मौत का इंतजार कर रहे है। वह बेटी को लेकर रोज कब्र पर आते हैं और उसके साथ खुद भी वहां लेट जाता है। 


वह बेटी से कहता है कि यह जगह उसके खेलने के लिए है। वहां वो आराम से शांति से लेट सकती है। झांग अपनी 2 साल की बेटी को कब्र से परिचित करवाने के लिए उसे रोज कब्र के पास ले जाता है। ऐसा इसलिए ताकि जब मौत आए तो उसे इस जगह से डर न लगे। झांग की 2 साल की बेटी को थैलेसीमिया (बीमारी) है। 
अब तक वो बेटी के इलाज पर 10 लाख रुपए खर्च कर चुक हैं, लेकिन अब वो इस स्थिति में नहीं हैं कि और पैसे खर्च कर सकें। इस बीमारी में बच्ची के शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है। डाक्टरों के मुताबिक, बच्ची मुश्किल से एक और साल जी सकेगी। उसकी बॉडी ब्लड सेल्स धीरे-धीरे काम करना बंद कर रहे हैं। जिसके चलते वह अब वह मुश्किल से 1 साल ही जिंदा रह सकेगी।


No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.