Header Ads

पाकिस्तान का दावा- जबाबी कार्यवाही में मार गिराए 8 भारतीय सैनिक


पाकिस्तान में घुसकर भारतीय सेना द्वारा उसके पालतू आतंकियो को जहन्नुम पहुचाने के बाद से पूरा पाकिस्तान बौखला गया हैं।पहले अमेरिका ही पाकिस्तान में छुपे आतंकियो को अपनी मर्जी से निशाना बनाता था लेकिन अब भारत भी ऐसे ही कदम उठाने लगा हैं,ये बात ही पाकिस्तान की शर्मिंदगी का कारण बन रही हैं।ऐसे में पाकिस्तान झूठ फैलाकर अपनी इज़्ज़त बचाने की कोशिश कर रहा हैं।

पाकिस्तान किस तरह से झूठ फैला रहा है जानिये।

पीओके में इंडियन आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक से इनकार करने के बाद पाकिस्तान की सेना ने नया पैंतरा खेला है. पाकिस्तानी आर्मी का दावा है कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रातभर चली फायरिंग के दौरान आठ भारतीय सैनिक मारे गए हैं जबकि एक सैनिक जिंदा पकड़ लिया गया है.

'डॉन' ने पाकिस्तानी सेना के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि यह घटना एलओसी पर टट्टापानी के पास फायरिंग के दौरान हुई. वहीं, 'जियो न्यूज' के हामिद मीर ने अपने शो 'कैपिटल टॉक' में दावा किया है कि एलओसी पर दो सेक्टरों में 14 भारतीय सैनिक मारे गए हैं. शो में मौजूद रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल (रिटायर्ड) एजाज अवाज ने मीर के दावे की पुष्ट‍ि की है.

पाकिस्तानी मीडिया ने पकड़े गए भारतीय सैनिक की पहचान चंदू बाबूलाल चौहान के तौर पर की है जिसे पाकिस्तानी सेना अज्ञात जगह पर ले गई है. इस सैनिक उम्र 22 साल और पिता का नाम बाशन चौहान बताया जा रहा है जो महाराष्ट्र का रहने वाला है.

दावा किया जा रहा है कि भारतीयों सैनिकों के शव लेने के लिए भारतीय सेना की तरफ से कोई कोशिश नहीं की गई है.

आपको बता दें कि भारतीय सेना ने बुधवार देर रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकियों के लॉन्च पैड तबाह कर दिए. स्पेशल फोर्सेज के कमांडो ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देते हुए आतंकियों के 8 कैंप तबाह कर दिए. करीब 4 घंटे चले इस ऑपरेशन में 38 आतंकी मारे गए. आतंकियों को बचाने के चक्कर में 2 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए.
लेकिन पकड़ आ गया पाकिस्तान का झूठ।
पाकिस्तान की जिस न्यूज़ वेबसाइट ‘डॉन' ने ये खबर प्रकाशित की थी,अब उसकी सच्चाई सामने आ चुकी हैं।झूठी खबर प्रकाशित करने पर जब डॉन वेबसाइट की थू-थू होने लगी तो उसने खबर को एडिट कर दिया। पहले जहां यह दावा किया गया था कि भारतीय सैनिक के पकड़े जाने और 8 सैनिकों के मारे जाने की पाकिस्तानी रक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है, वहीं बाद में यह लिखा गया कि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। खबर के शीर्षक को भी बदल दिया गया। पहले शीर्षक में 8 भारतीय सैनिकों के मारे जाने का दावा भी था जबकि बाद में वेबसाइट ने शीर्षक को एडिट कर सिर्फ एक भारतीय जवान के पकड़े जाने की बात लिखी।

पाकिस्तान की सीमा में घुसकर,हमारी सेना ने उसको उसकी असली औकात दिखा दी हैं।पाकिस्तान को अब समझ जाना चाहिए की अगर उसे अपनी इज़्ज़त बचानी हैं तो उसे अपने पालतू आतंकियो पर कार्यवाही करनी चाहिए,ईस तरह की अफवाहे फैला कर वो कुछ हासिल नहीं कर सकता हैं।


आइये जानते है सर्जिकल स्ट्राइक के बारे मे की ये क्या है और सेना ने इस को कैसे अनजान दिया.


No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.