Header Ads

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने उरी हमले की निंदा की, 190 देशों के बीच उठेगा उरी हमले का मुद्दा

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के उरी में आतंकवादी हमले की निंदा की। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें सजा दी जाएगी।
बान कि मून के प्रवक्ता ने उनका बयान पढते हुए कहा कि ‘संयुक्त राष्ट्र महासचिव उम्मीद करते हैं कि इस घटना को अंजाम देने वालों की पहचान की जाएगी और उन्हें सज़ा दी जाएगी।
संयुक्त राष्ट्र का 71वां अधिवेशन यहां सोमवार से शुरू होगा जो सप्ताहभर तक चलेगा। 20 सितंबर मंगलवार से 26 सितंबर सोमवार के बीच दुनियाभर के नेता महासभा को संबोधित करेंगे। इस बार का विषय है ‘टिकाऊ विकास लक्ष्य-हमारी दुनिया बदलने के लिए व्यापक प्रेरणा।

No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.