ये हैं 6000 रुपए से भी कम दाम वाले दमदार 4G स्मार्टफोन
अब 2जी और 3जी का नहीं बल्कि 4जी का जमाना है और हर कोई चाहता है कि उसका भी स्मार्ट फोन 4जी सपोर्टिव हो. लेकिन कस्टमर्स के दिमाग में एक बात घूमती रहती है कि 4जी स्मार्टफोन हाई प्राइसरेंज में आते हैं. इसलिए वो इस स्मार्टफोन्स को लेने की प्लानिंग नहीं कर पाते.
अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आपको बता दें कि कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो आपते बजट में 4जी स्मार्टफोन देती है वो भी बेहतरीन फीचर्स के साथ.आज हम आपको आज ऐसे पांच स्मार्ट फोन के बारे में बताने जा रहे है जो फोन 4जी को स्पोर्ट करते है और उनकी कीमत भी 5500 से कम है.
ZTE ने सबसे पहले सबसे सस्ता 4जी स्मार्ट फोन Blade Qlux लॉन्च किया था. इस फोन की कीमत 4999 रुपए है. यह फोन एंड्रॉएड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर रन करता है इसे 5.0 लॉलीपॉप पर अपडेट किया जा सकता है. फोन की डिस्प्ले 4.5 इंच की है. इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 854×400 पिक्सल है. कैमरे की बात करें तो फोन का मेन कैमरा 8-मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इसमें 1.3GHZ का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही 8जीबी की इंटरनल मेमोरी और 1जीबी रैम है.
Yu Yunique ने स्मार्ट फोन की डिसप्ले स्क्रीन 4.7-इंच की है जो गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्टेड है. इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और इसमें एक जीबी की रैम मेमोरी दी गई है. इस फोन का मेन कैमरा 8-मेगापिक्सल के साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद है जबकि दूसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल का है.इस फोन की कीमत 5390 रुपए है.
Lenovo का A2010 स्मार्टफोन केवल केवल फ्लिपकार्ट पर अवलेबल है. Lenovo A2010 में 4.5-इंच का डिसप्ले है. यह फोन मीडियाटेक एमटी6735एम, 64बिट्स, 1.0GHZ क्वाडकोर प्रोसेसर से लैस है. फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मेमोरी है. फोटोग्राफी के लिए 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है. 4जी एलटीई तकनीक से लैस लेनोवो ए2010 स्मार्टफोन में अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं. इस फोन की कीमत 4,990 रुपए है.
Infocus M2 स्मार्ट फोन का 8-मेगापिक्सल का रीयर और 8-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से पैक्ड है. इस फोन की खासियत यह है कि दोनों कैमरे के साथ फ्लैश भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी के साथ 4जी भी है. फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. एंड्रॉएड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर बेस्ड इस फोन में 4.2-इंच की स्क्रीन दी गई है. वहीं पावर बैकअप के लिए 2,010 एमएएच की बैटरी है. एम2 की इंटरनल मेमोरी 8जीबी है और इसमें एक जीबी की रैम मेमोरी दी गई है. इस फोन की कीमत 5,499 रुपए में उपलब्ध है.
चीनी कंपनी Phicomm Energy 653 स्मार्ट फोन भी अच्छा एंड्रॉएड 4जी फोन है. इस फोन की आईपीएस स्क्रीन 5-इंच की है. ये फोन ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है. इतना ही नहीं फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मेमोरी है. फोन की मेमोरी 64जीबी तक एक्सपेंडेबल है. फीकॉम के एनर्जी 653 का बैक कैमरा 8-मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 2-मेगापिक्सल का है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी के साथ 4जी जैसे ऑप्शन शामिल किए गए हैं. इस फोन की बैटरी 2,300 एमएएच की है. इस फोन की कीमत है 4999 रुपए है.
Post a Comment