Header Ads

जब सलमान खान ने पूछा- क्यों खाया था जहर? तब सपना चौधरी बोलीं...



बिग बॉस के घर में सपना चौधरी ने एंट्री ले ली है। लेकिन एंट्री से पहले शो के होस्ट सलमान खान ने उनसे एक सवाल पूछ लिया...

रअसल, बिग बॉस का सीजन 11 शुरू हो चुका है। घर में एंट्री लेने वालों में हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी भी है। एंट्री से पहले सपना ने सलमान खान के साथ डांस भी किया।

डांस के बाद सलमान खान ने सपना चौधरी से कुछ सवाल किये। सलमान ने सपना चौधरी से उनके जहर खाने की बात भी पूछी। तब सपना ने कहा कि उन्होने जहर खा लिया था, भगवान की कृपा से उनकी जान बच गई। उन्होने कहा कि इस प्रकरण के बाद बहुत कुछ सीखा।

सुसाइड की कोशिश कर चुकी है
बता दें कि रागिनी विवाद के चलते सपना चौधरी सुसाइड की कोशिश कर चुकी हैं, आईसीयू तक पहुंच गई थी। लेकिन उनके चाहने वालों की दुआओं ने उन्हें बचा लिया। इस किस्से के बाद वे सफलता की सीढ़ियां चढ़ती चली गई कि आज वे बिग बॉस की कंटेस्टेंट हैं।


ब्राज़ील की इस फिटनेस आइकॉन ने सोशल मीडिया पर मचा रखीं है धूम, देखिए तस्वीरें


12 साल की उम्र से परिवार का पेट पाल रही
हरियाणवी सिंगर डांसर सपना चौधरी 12 साल की उम्र से सिंगिंग डांसिंग के करियर में हैं। 12 साल की उम्र में सपना ने अपने पिता को खो दिया था, तब से परिवार की जिम्मेदारी इनके सिर पर आ गई और फिर अपने दम पर ही उन्होंने परिवार को पाला, बड़ी बहन की शादी की।

पहले ही गाने ने सुपरहिट बना दिया था
सपना चौधरी को उनके पहले ही गाने ने सुपरहिट बना दिया था। इस गाने के बोल थे सॉलिड बॉडी। यूट्यूब पर डालते ही यह गाना वायरल हो गया और इसने सपना को बना दिया लाखों लोगों के दिलों की धड़कन।

फिल्मी हसीनाओं से एक अलग एक सेलिब्रिटी, जिसके दीवाने हैं लोग
बॉलीवुड हसीनाओं के कार्यक्रमों में या उनको देखने के लिए लोगों को पागल होते कई बार देखा होगा, लेकिन सपना चौधरी सिर्फ एक गायिका हैं जो रागिनी सिंगर हैं और उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है। लोग इन्हें सुनने देखने के लिए इतने पागल रहते कि लाठीचार्ज तक हो जाता है।

हमेशा अकेली ही डांस करती हैं
सपना चौधरी अपने कार्यक्रमों में हमेशा अकेले ही डांस करती हैं, न कोई टीम और न ही कोई को-स्टार। अकेले परफॉर्मेंस के दम पर ही सपना ने अपनी एक पहचान बनाई और लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बन गई।

एफआईआर दर्ज हो चुकी है
सपना चौधरी के बारे में बता दें कि इनके खिलाफ एक रागिनी विवाद में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, हालांकि मामले में इन्हें जमानत मिल चुकी है। लेकिन विवाद अभी हाईकोर्ट में विचाराधीन है। उसके बावजूद इनकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा।


सपना चौधरी सलवार कमीज में परफॉर्म करती हैं
सपना चौधरी की सबसे खास बात ये है कि वे हमेशा सलवार कमीज में ही परफॉर्म करती हैं। आज तक हुए किसी भी कार्यक्रम में उन्हें इससे अलग ड्रेस में नहीं देखा गया। ये खासियत उन्हें सबसे अलग बनाती है।
READ SOURCE

No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.