Header Ads

नहीं लिया है जियो प्राइम ऑफर, तो यह खबर कर देगी खुश


नई दिल्ली। रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्‍या जहां 10 करोड़ से अधिक है वहीं इसके प्राइम मेंबरशिप के लिए उम्‍मीद से कम ग्राहकों ने इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन करवाया है। अब खबरें आ रही हैं कि मुकेश अंबानी इसकी तारीख आगे बढ़ा सकते हैं।
 
जियो की फ्री सेवा 31 मार्च को समाप्‍त हो रही है। इन्‍हें एक साल तक जारी रखने के लिए कंपनी ने प्राइम मेंबरशिप लॉन्‍च किया था जिसकी सब्‍सक्रिप्‍शन फीस 99 रुपए है।
 
टेलिकॉम उद्योग पर नजर रखने वाले टेलिएनालिसिस की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो को प्राइम मेंबरशिप के लिए ग्राहकों की तरफ से वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है, जिसकी वह उम्‍मीद कर रही थी।
 
रिपोर्ट में बताया गया है कि जियो ने अनुमान लगाया था कि उसे 31 मार्च तक लगभग 2.2 से 2.7 करोड़ की संख्या में जियो प्राइम मेंबर्स मिलेंगे लेकिन ऐसा न होने के कारण इस अवधि को आगे बढ़ाए जाने के बारे में सोचा जा रहा है।
 
टेलिएनालिसिस की रिपोर्ट में रिलायंस जियो के एक सूत्र के हवाले से जानकारी दी गई है कि कंपनी की प्राइम मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की अवधि को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।
 
सूत्र ने साफ किया कि अभी इस बारे में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। जियो के अनुसार उसे प्राइम मेंबरशिप के लिए अभी 50 फीसदी ही रजिस्ट्रेशन प्राप्‍त हुए हैं। सूत्र ने यह नहीं बताया कि अभी तक कितने लोग जियो प्राइम की मेंबरशिप ले चुके हैं।

No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.