Header Ads

नवाज शरीफ ने एक बार फिर उगला जहर उरी अटैक को बताया कश्मीर हालात का रिकेशन

नवाज ने लंदन में कहा- भारत बिना किसी सबूत के हमारे देश पर आरोप लगाया है जबकि उड़ी हमला कश्मीर में हो रहे दमन का का रिएक्शन है।


 नवाज शरीफ ने कहा है कि उड़ी हमला कश्मीर के हालात का रिएक्शन था। उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि वो बिना किसी सबूत के हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रहा है। इधर, नई दिल्ली में शनिवार को नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं के चीफ्स से मीटिंग की।


'भारत को शौचालय चाहिए युद्ध नहीं'

- यूएन जनरल असेंबली में मीटिंग के बाद देश वक्त लौटे नवाज ने लंदन में कहा- भारत बिना किसी सबूत के हमारे देश पर आरोप लगाया है जबकि उड़ी हमला कश्मीर में हो रहे दमन का का रिएक्शन है। 
- उन्होंने कहा कि कश्मीर में दो महीने से लोग मारे जा रहे हैं, आंखे खो रहे हैं और इसी वजह से वहां बेहद गुस्सा है। भारत गैरजिम्मेदाराना बर्ताव कर रहा है और इल्जाम पाकिस्तान पर लगाता है। 
- यूएन जनरल असेंबली में स्पीच के दौरान शरीफ ने कश्मीर में मारे गए हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी को शहीद और कश्मीरी नेता बताया था। भारत ने इसका कड़ा विरोध किया था। भारत ने पाकिस्तान को टेररिस्ट स्टेट भी बताया था।


रूस ने दिया भारत को धोखा, जंग की तैयार में पाकिस्तान के साथ अभ्यास शुरू.

आर्मी चीफ्स से मिले मोदी

मोदी ने शनिवार दोपहर आर्मी, नेवी और एयरफोर्स चीफ्स से मुलाकात की। ये मीटिंग मोदी के ऑफिशियल रेसीडेंस 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई।
 - मीटिंग के बारे में मीडिया को जानकारी नहीं दी गई है।
 - ये मीटिंग ऐसे वक्त हुई है जब दो दिन पहले ही पाकिस्तानी एयरफोर्स के फाइटर जेट्स के एक्सरसाइज किए जाने की खबरें आईं थीं।




No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.