Header Ads

यूपी में जन्मी एलियन जैसी बच्ची, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें




लखनऊ। दुनिया में आए दिन कोई न कोई अजीब घटना होती ही रहती है। कहीं पुरुष के गर्भवती होने की खबर आती है तो कहीं महिलाओं द्वारा अजीबोगरीब बच्चों को जन्म देने की जानकारी मिलती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सामने आया है। यहां अस्पताल में एक महिला ने एक ऐसी बच्ची को जन्म दिया जो बिल्कुल एलियन जैसी दिखती है। बच्ची को देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि दो दिन बाद इस बच्ची की मौत हो गई।

भारत की ये मिसाइल हवा में ही उड़ा देगी पाकिस्तान का बम, अब नष्ट होगा पाक का….

एलियन जैसी दिखने वाली इस बच्ची ने अमरोहा के साई नर्सिंग होम क्लिनिक में जन्म लिया है। इस बच्ची को 32 वर्षीय सविता रानी ने नेचुरल तरीके से जन्म दिया है। यह नवजात बच्ची आधे सिर के साथ जन्मी है, जबकि इसकी आंखें बाहर उभरी हुई हैं जो किसी मेंढक की तरह लगती हैं। वहीं, इसके कान भी मुड़े हुए हैं।
हालांकि इस बच्ची की दो दिन बाद मौत हो गई, लेकिन जन्म के समय जिसने भी इसे देखा वो एकबार तो चौंक गया। अस्पताल की डॉक्टर का कहना है कि ऐसा होने के पीछे गर्भ के समय इसकी मां द्वारा सही समय पर सही आहार नहीं लेने के कारण भी हो सकता हैं।

इन 5 वजहों के चलते आप नहीं खरीदना चाहेंगे रिलायंस Jio 4G!

इस बच्ची को जन्म देने वाली सविता देवी के पहले से ही दो स्वस्थ बच्चे हैं, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। हालांकि इस एलियन जैसी सूरत वाली बच्ची की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं।

No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.