Header Ads

अगर अपनी तमाम कोशिश के बाद भी आप Jio सिम अभी तक नहीं ले पाए है तो इस नो पे कॉल कीजिये और आप को सिम मिल जायेगा




रिलायंस जियो सिम की ज्यादा मांग होने की वजह से मोबाइल यूजर्स रिलायंस डिजिटल स्टोर और रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस पर सिम हासिल नहीं कर पा रहे हैं। अगर आपको भी जियो सिम नहीं मिला है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। हम आपको एक नंबर दे रहे हैं, जिसके जरिए से आप आसानी से जियो सिम हासिल कर सकते हैं। जी न्यूज.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक आपके अपने मोबाइल से 1800-200-200-2 नंबर पर कॉल करना होगा।

रिलांइस जिओ के बाद BSNL लाया 6 महीने के लिए फ्री इन्टरनेट जाने क्या है खास .


कॉल करने के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा। मैसेज में आपको एक लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद आप प्ले स्टोर पर चले जाएंगे। उसके बाद आपको MyJio app डाउनलोड करना होगा। ऐप को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लें। इसके बाद माय जियो ऐप खोले। जब आप ऐप खोलेंगे, वहां दिए गए ऑप्शन ‘Get Jio Sim’ पर क्लिक करें। आपको ‘Agree’ और ‘Get Jio Sim Offer’ लिंक पर क्लिक करना होगा। आपको लोकेशन सलेक्ट करनी होगी। ‘Next’ लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको फोन पर एक कोड मिलेगा। ऑफर कोड के साथ आपको रिलायंस स्टोर पर जाना होगा। साथ में आपको आईडी प्रूफ, फोटो भी ले जानी होगी। कुछ औपचारिकताएं पूरी किए जाने के बाद आपको जियो सिम मिल जाएगी।

जियो सिम में आपको 31 दिसंबर तक अनलिमिटेड एचडी वॉयस और वीडियो कॉलिंग, अनलिमिटेड 4G डेटा, मैसेजिंग और जियो एप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन दी जाएगी। ऐसे में सिम को खरीदने की होड़ सी मच गई है। लेकिन अभी भी कुछ लोग हैं जिन्हें नहीं पता सिम कैसे और कहां मिलेगी। उनके लिए बता रहे हैं कुछ और ऑप्शन जिसके जरिए से आप जियो सिम हासिल कर सकते हैं।

इन 5 वजहों के चलते आप नहीं खरीदना चाहेंगे रिलायंस Jio 4G!


– शुरुआत में रिलायंस जियो सिम सिर्फ रिलायंस डिजिटल के स्टोरों पर उपलब्ध थे। मगर अब जियो सिम कई 
मल्टीब्रांड आउटलेट्स तथा मोबाइल फोन की दुकानों पर भी उपलब्ध होंगे।
– संभव है कि आपके इलाके में भी किसी मोबाइल स्टोर पर सिम मिल जाए।
– ग्राहकों को स्टोर खोजने में परेशानी ना हो, इसके लिए जियो ने अपनी वेबसाइट पर एक सुविधा दी हुई है।
– इसके लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट jio.com पर जाएं।
– होमपेज पर ही ऊपर की ओर एक ऑप्शन Find a store दिखेगा, इसपर क्लिक करें।
– अब यहां सर्च ऑप्शन में अपनी एरिया डाल नजदीकी स्टोर की डीटेल पा सकते हैं।
– यहां आपको नजदीकी स्टोर का नाम, एड्रेस और फोन नंबर भी मिलेगा। दिए गए नंबर पर कॉल कर जान लें कि आपके लिए जियो सिम उपलब्ध है या नहीं।
– यह तरीका ऐसे कई लोगों के लिए कारगर है जो अपने दोस्तों से यह पूछते रहते थे कि उन्हें जियो सिम कहां मिलेगा, अब खुद भी जानिए और दूसरों को भी बताइए।


No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.