'भारत को शौचालय चाहिए युद्ध नहीं'
गुरुवार को पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर दो हैशटैग #IndiaNeedsToiletsNotWar और #IndiaIsWarObsessed ट्रेंड्स में शामिल रहे.
भारत प्रशासित कश्मीर के उड़ी सेक्टर में भारतीय सेना के कैंप पर हमले में भारतीय सैनिकों की मौत के बाद से ही भारत और पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर भी माहौल गर्म है.
पाकिस्तान में ट्विटर पर चल रहे इन ट्रेंड्स में कहा जा रहा है कि भारत युद्ध पर उतारू है और भारत को पहले टॉयलेट बनाने चाहिए न कि युद्ध करना चाहिए.
एक ट्वीट में फ़रहान ख़ान विर्क ने लिखा, "भारतीय सेना का इस्तेमाल भारतीयों को शौचालय पहुँचाने के लिए होना चाहिए न कि युद्ध करने के लिए."
इस ट्वीट के साथ उन्होंने कार्टून भी साझा किया है जिसमें भारतीय सेना को टॉयलेट ड्रॉप करते हुए दिखाया गया है.
#IndiaNeedsToiletsNotWar के साथ कुछ ही घंटों में बीस हज़ार से अधिक ट्वीट किए गए हैं.
राशित अब्दुल रहमान (@rashidar84) ने लिखा, तकनीक के मामले में उच्च स्तर पर डिजीटल हैं लेकिन शौचालय की मूलभूत ज़रूरत को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं. युद्ध अब आसान नहीं रह गया है.
मरयम शब्बीर (@S_Maryam8) ने ट्वीट किया, "भारत को युद्ध के बजाए शौचालय बनाने की ज़रूरत है क्योंकि ये स्वच्छता और साफ़ पीने के पानी के लिए बेहद ज़रूरी है. पाकिस्तान को भी इसकी ही ज़रूरत है."
ट्विटर पर पाकिस्तानियों को जवाब देते हुए अनिंदा सरकार (@AnindaSarkar15) ने लिखा, "पाकिस्तान इस मामले में भारत से बहुत पीछे है. उसका सकल घरेलू उत्पाद बांग्लादेश से भी कम है."
अनिला सरफ़राज़ (@AAnilasarfraz) लिखती हैं, "भारतीयों को गंभीरता से अपनी प्राथमिकताएं सही करने की ज़रूरत है. भारत को शौचालय चाहिए न कि युद्ध."
पाथ लर्नर नाम के अकाउंट से लिखा गया, "कश्मीर में भारतीय सेना पर ख़र्च होने वाले पैसों का इस्तेमाल भारतीयों के लिए शौचालय बनाने में किया जाना चाहिए. "
Post a Comment