Header Ads

इस लड़की ने सही मायनो में आपने ब्वॉयफ्रेंड्स और iPhone का इश्तेमाल किया .जानकर हैरान होंगे आप

 China में एक महिला ने अपने 20 Boyfriends से iPhone 7 गिफ्ट करने को कहा। जब उसके पास 20 iPhone आए तो उसने कुछ ऐसा किया जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

ये बात तब सामने आई जब महिला की एक दोस्त ने एक blog पर ये कहानी शेयर की। उसने लिखा, Shenzen में रहने वाली Xiaoli ने पहले तो अपने 20 boyfriends से iPhone 7 मांगा फिर उन सब iPhones को बेचकर एक घर खरीद लिया। उसने बताया Xiaoli एक गरीब परिवार से है। उसकी मम्मी housewife है और पापा एक मामूली सी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनके पास अपना घर नहीं था। इसलिए उसने घर खरीदने का कुछ ऐसा तरीका निकाला जिसे जान कर सब हैरान रह गए।


धीरे-धीरे blog पर लिखी ये कहानी बहुत फेमस हो गई। एक user ने कमेंट किया, मुझे तो आजतक एक boyfriend नहीं मिला। इसे एक वक्त में ही 20 मिल गए। और उन सबने उसे iPhone 7 भी गिफ्ट कर दिया। कमाल है। कई users ने इसका विरोध किया। उन्होंने लिखा- ऐसा करना बहुत शर्मनाक है।

अब आप को आपने अकाउंट के बैलेंस को चेक करने के लिए एटीएम या बैंक जाने के जरुरत नहीं .बस इन नंबरो पे एक मिस कॉल करे और आप को आप के अकाउंट की डिटेल में मिल जाएगी.



No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.