Header Ads

वोडाफोन का दिवाली तोहफा, पूरे देश में रोमिंग सेवा मुफ्त


इस दिवाली वोडाफोन अपने ग्राहकों को दिवाली में धमाकेदार तोहफा देने जा रहा है। बीएसएन के बाद सबको मात देते हुए वोडाफोन इस दिवाली से अपने ग्राहकों को देश भर में रोमिंग सुविधा को मुफ्त में देने का एलान किया है।

यह सुविधा देशव्यापी स्तर पर मौजूद होगी। वोडाफोन का कहना है कि उसने रोमिंग के दौरान आउटगोइंग काल का शुल्क पहले ही सामान्य शुल्क जितना कर दिया है। अब इनकमिंग भी फ्री होने के बाद उसके सभी ग्राहकों को इस दीवाली से राष्ट्रीय स्तर पर मुफ्त रोमिंग सेवा मिलेगी।

वोडाफोन इंडिया के इस फैसले को रिलायंस जियो की बढ़ती लोकप्रियता से जोड़कर देखा जा सकता है। गौरतलब है कि रिलायंस जियो नेटवर्क पर भी ग्राहकों को कोई रोमिंग शुल्क नहीं लगता।

भारत-पाक के बीच जंग-जंग चिल्लाने वालों, पहले सच्चाई देख लो


इससे पहले वोडाफोन इंडिया ने रिलायंस जियो को ही चुनौती देने के मकसद से अपने ग्राहकों के लिए नया 4जी इंटरनेट डेटा ऑफर पेश किया था। इसके तहत, नए 4जी हैंडसेट में वोडाफोन सिम इस्तेमाल करने वाले यूज़र को 1 जीबी की कीमत में कुल 10 जीबी डेटा मिलेगा।

वोडाफोन का यह ऑफर दिवाली के बाद यानी सोमवार से लागू होगा. इस ऑफर का फायदा देशभर में उसके सभी ग्राहक उठा सकेंगे.

इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए वोडाफोन इंडिया के वाणिज्यिक निर्देशक संदीप कटारिया ने कहा, "वोडाफोन अपने कस्टमर को हमेशा अपने दिल में रखता है. हम अपने कस्टमर को बेहतर और बिना रुकावट वाली हर सुविधा देने की कोशिश करते हैं.

No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.