ये पौधा आपको बना देगा करोड़पति ...
धन पाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है। एक छोटा सा पौधा आपको मालामाल कर सकता है...
जी हां... फेंग शुई का कहना है कि धन कमाने वाले क्रासुल नाम के इस पौधे को केवल घर में रखने से ही यह धन को अपनी ओर आकर्षित करता है। आइए आपको बताते हैं इस पौधे की कुछ बातें..
- क्रासुल पौधे की पत्तियों का रंग हरा और पीला रंग का होता है। या यूं कहें कि ये न ही पूरी तरह से हरा होता है और ना ही पूरी तरह से पीला।
- इसकी पत्तियां काफी मजबूत होती है इसे अन्य पत्तियों की तुलना में हाथ लगाकर झट से टोड़ा नहीं जा सकता है।
- क्रासुल की सबसे अच्छी बात यह है कि इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। इसे 2-3 दिन बाद भी अगर पानी दिया जाए तो ये पौधा सुखता नहीं है।
- ये एक ऐस पौधा होता है जो कि छांव में भी आसानी से पनप सकता है यानि इसे धूप की जरुरत नहीं पड़ती है। क्रासुल छोटे-से गमले में भी लगाया जा सकता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
- यह पौधा बुरी एनर्जी को घर से बाहर निकालने में मदद करता है। इसके अलावा पॉजीटिव एनर्जी के साथ धन को भी घर की ओर खींचता है।
- क्रासुल को घर के प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लगाएं। ऐसा करने से आपको जल्द से जल्द धन लाभ होगा।
चीनी शास्त्रों के मुताबिक, यह पौधा घर में लाते ही कुछ ही दिनों में अपना शानदार असर दिखाना शुरू कर देगा। कुछ दिनों में इससे होने वाले अंतर को आप खुद देख सकते हैं इसके होने से परिवार के लोगों में मानसिक एवं आत्मिक शांति आएगी।
- मखमली पत्तियों वाले इस पौधे को घर में लाने से घर के हर सदस्य का काम में कम लगेगा। इसके अलावा आपको हर कार्य में तरक्की हासिल होगी।
Post a Comment