बॉलीवुड की वो 3 फिल्मे जिन्हें आप अकेले ही देखना चाहेंगे
आज के समय में दुनिया भर में हर प्रकार की फिल्मे बनायीं जाती हैं। कुछ ऐसी फिल्मे होती हैं जिन्हें हम अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। वहीँ कुछ ऐसी फिल्मे भी मौजूद हैं जिन्हें हम सिर्फ अकेले में ही देख सकते हैं।
तो चलिए हम जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जिन्हें आप सिर्फ अकेले ही देख सकते हैं.
1. कामसूत्र :-
पहली फिल्म आती है कामसूत्र, मीरा नायर ने इस कमल की भूमिका निभाई है लेकिन इस फिल्म में अपनी साडी सीमा लाँघ दी थी जो काफी ज्यादा थी। इसलिए सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म से कई सीन हटा दिए थे।
2. Un-Freedom :-
दूसरा नाम आता है अनफ्रीडम मूवी का, ये फिल्म भी एक लड़की के जीवन पर आधारित थी तथा इसमें इस्लाम आतंकवाद को भी दिखाया गया था तथा काफी ज्यादा ख़राब सीन होने की वजह से सेंसर बोर्ड ने इसे भी बैन कर दिया था।
3. Water :-
तीसरा नाम आता है वाटर फिल्म का, वोटर फिल्म ने भारत में काफी ज्यादा नाम कमाया था लेकिन इस फिल्म में महिलाओं की जाति के बारे में काफी बुरा दिखाया गया था और इस फिल्म में भी बहुत ज्यादा गलत सीन दिखाए गए हैं। जिस वजह से सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को भी बैन कर दिया था। तो ये थी वो तीन फिल्मे जिन्हें आप अकेले देखें तो ही बेहतर हैं।
Post a Comment