आईपीएल को 'फेल' करने के लिए पाकिस्तान ने चली ये चाल, क्रिस गेल-वॉटसन दे रहे साथ!
भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का अगला सीजन आयोजित होने पर सस्पेंस बना हुआ है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसी आइडिया की नकल कर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) आयोजित कराने जा रहा है. आईपीएल लगभग हर साल अप्रैल-मई में शुरू होता है, ठीक इसी तरह पीएसएल को भी मार्च-अप्रैल में कराने की तैयारी है. साथ इस क्रिकेट लीग में दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी भी खेलेंगे. हालांकि कोई भी भारतीय क्रिकेटर इस लीग का हिस्सा नहीं होंगे. आगे की स्लाइड में देखें कौन-कौन स्टार खिलाड़ी खेलेंगे पीएसएल में.
आईपीएल की तरह पीएसएल को हिट कराने के लिए पाकिस्तान बोर्ड ने दुनिया भर के स्टार खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया है. क्रिस गेल, ब्रेंडन मैक्कुलम, आंद्रे रसेल, शेन वॉटसन, ड्वेन स्मिथ, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और शाहिद आफरीदी जैसे स्टार खिलाड़ी इस लीग में खेलते दिखेंगे.
पीएसएल के नियम भी काफी हद तक आईपीएल की तर्ज पर ही बनाए गए हैं. खिलाड़ियों को प्लैटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और इमर्जिंग ग्रुपों में बांटा गया है. सिल्वर कैटेगरी में 74, डायमंड में 33 और प्लैटिनम में 28 खिलाड़ी रखे गए हैं.
हर टीम को 16 खिलाड़ी चुनने होंगे. इसमें पांच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का कोटा होगा. पीएसएल के मैच यूएइ में खेले जाएंगे और फाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा.
टूर्नामेंट में पांच टीमें इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स, लाहौर कलंदर, पेशावर जल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स हैं. पिछली चैंपियन इस्लामाबाद थी. टीमें और खिलाड़ी इस प्रकार हैं-
इस्लामाबाद की टीम: मिस्बाह उल हक, शेन वॉट्सन, आंद्रे रसेल, शरजील खान, मोहम्मद इरफान, सैमुअल बद्री, मोहम्मद शमी, खालिद लतीफ, ब्रैड हैडिन, बेन डकेट, शादाब खान, सैम बिलिंग्स, सईद अजमल, आसिफ अली, रूमन रईस और इमरान खालिद.
कराची की टीम: क्रिस गेल, केरोन पोलार्ड, शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर, रवि बोपारा, कुमार संगकारा, इमाद वसीम, बाबर आजम, रयान मैक्लरेन, खुर्रम मंजूर, कासिफ भट्टी, ड्वैन स्मिथ, महेला जयवर्धने, सोहेल खान, शाहजैब हसन और सैफुल्ला बंगश
लाहौर की टीम: ब्रेंडन मैक्कुलम, सुनील नरेन, उमर अकमल, सोहेल तनवीर, ड्वैन ब्रावो, यासिर शाह, एंटोन डेविच, मोहम्मद रिजवान, कैमरन डेलपोर्ट, फखर जमान, बिलावल भट्टी, ग्रांट इलियट, शॉन टैट, अजहर अली, आमिर यामीन और जफर गोहर.
पेशावर की टीम: शाहिद आफरीदी, इयॉन मॉर्गन, वहाब रियाज, शाकिब अल हसन, डैरेन सैमी, अनवर अली, क्रिस जॉर्डन, तमीम इकबाल, कामरान अकमल, इफ्तिकार अहमद, हैरिस सोहेल, एलेक्स हेल्स, शाहजाद मोहम्मदी, शोएब मकसूद, जुनैद खान और इमरान खान जूनियर.
Post a Comment