जम्मू-कश्मीरः आतंकियों ने BSF जवान की घर में घुसकर की हत्या, छुट्टियों पर आया था घर
जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकियों ने बीएसएफ जवान के घर पर हमला कर दिया. आतंकियों ने बीएसएफ जवान रमीज अहमद को घर में घुसकर गोली मारी है. इस हमले में बीएसएफ जवान की मौत हो गई है. तथा उनके परिवार के दो लोग भी घायल हुए हैं. रमीज अहमद छुट्टियों पर अपने घर आए थे. सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है. सर्च ऑपरेशन जारी है.
बीएसएफ ने अपने बयान में कहा कि कॉन्सटेबल रमीज बीएसएफ की 73वीं बटालियन में सेवारत थे. वह छुट्टियों में अपने घर गए थे. आतंकियों ने कायरतापूर्ण तरीके से उनकी हत्या कीThree of Rameez Ahmad Parray’s family members also injured in firing by terrorists #BSF #JammuandKashmir— ANI (@ANI) September 27, 2017
J&K: Rameez Ahmad Parray, who took voluntary retirement from BSF,shot dead by terrorists in Bandipora's Hajin— ANI (@ANI) September 27, 2017
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का शीर्ष आतंकवादी अब्दुल कयूम नजर मंगलवार को मारा गिराया था. वह आतंकवादी संगठन की कमान संभालने के लिए घाटी में दाखिल होने की कोशिश में था. नजर का मारा जाना सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा था, क्योंकि हत्या के 50 से ज्यादा मामलों में उसकी तलाश थी. सोपोर के हैगाम इलाके में पुलिसकर्मियों की हत्या के एक मामले में पिछले 17 साल से उसकी तलाश थी.
Post a Comment