Header Ads

महिला कॉमेन्ट्रेटर के 'किस' पर बोल्ड हुए पांड्या, वायरल हो रही बातचीत


भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। रविवार को हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में अपने शानदार खेल से उन्होंने साबित भी कर दिया कि क्यों उन्हें टीम इंडिया का अगला सुपर स्टार माना जा रहा है। लेकिन आज हम उनकी चर्चा खेल के लिए नहीं बल्कि दूसरी वजह से कर रहे हैं।


ऐसे आई थी म‍ियां खलीफा पोर्न इंडस्ट्री में,ये है उनकी कहानी!



दरअसल, रविवार को हार्दिक की शानदार पारी के बाद टीवी होस्ट शिबानी डांडेकर ने उनकी तारीफ में एक ट्वीट किया, जिसके बाद देखते ही देखते क्रिकेट फैंस के बीच दोनों ही ट्रेंड होने लगे। आइए देखते हैं कि दोनों के बीच आखिर ऐसी क्या बातें हुई कि सारे पोस्ट जमकर वायरल हो रहे हैं।



शिबानी दांडेकर ने ट्वीट किया कि, हार्दिक तुम गैंगस्टर हो। शानदार पारी खेली, धन्यवाद। जिसके बाद हार्दिक पटेल ने रिप्लाई करते हुए लिखा,' हाहाहा थैंक्यू शी। शिबानी ने एक और पोस्ट करते हुए हार्दिक के खेल के लिए अपना प्यार जताया। आपको बता दें कि शिबानी दांडेकर क्रिकेट की मशहूर टीवी होस्ट है और आईपीएल के कई सीजन होस्ट कर चुकी हैं। 
READ SOURCE

No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.