Header Ads

TRICK: सिर्फ चेंज करें ये एक सेटिंग और फोन का लुक हो जाएगा चेंज



गैजेट डेस्क। एंड्रॉइड स्मार्टफोन में सभी फीचर्स के बारे में यूजर को पता नहीं होता। वे ज्यादातर काम किसी ऐप्स की मदद से ही करते हैं। हालांकि, कई काम ऐसे भी होते हैं जो ऐप्स से भी नहीं किए जा सकते। ऐसा ही एक काम है फोन के कलर्स को चेंज करना। स्मार्टफोन की डिफॉल्ट सेटिंग में 40 मिलियन कलर्स होते हैं। इन कलर्स के चलते ही यूजर को फोटो, वीडियो के साथ हर चीज बेहतर नजर आती है। हालांकि, आप चाहें तो फोन के कलर्स को बदल भी सकते हैं। इसके लिए फोन की सीक्रेट सेंट में जाना होता है। ऐसे होता है ये काम...




- एंड्रॉइड स्मार्टफोन में ये काम एक हिडन सेटिंग की मदद से होता है।
- यदि आपका फोन में एंड्रॉइड का वर्जन 6.0 मार्शमैलो या उससे अपडेट वर्जन है तब ये सेटिंग अप्लाई कर सकते हैं।
- ये सेटिंग फोन में हिडन होती है, इस ऑपरेटिंग सिस्टम से ओपन करना होता है।
- इसके लिए यजूर को Developer options की सेटिंग को ओपन करना होता है।
- इस ऑप्शन पर जब 8-10 बार टैप किया जाता है, तो ये सेटिंग ओपन हो जाती है।

No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.