कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अब नवजोत सिंह सिद्धू से भी लड़ बैठे
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का खराब टाइम टल ही नहीं रहा है, पहले सुनील ग्रोवर ने बाय बाय बोला, फिर टीआरपी गिरी। ऐसे में कपिल अब नए विवाद में फंस गए हैं। इस बार उनके सामने कोई और नहीं बल्कि शो के खास मेहमान नवजोत सिंह सिद्धू हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू से कपिल शर्मा ने ले लिया पंगा
दरअसल दर्शकों दिलों पर धाक जमाने वाले गुरु की कुर्सी को लेकर है जिसे कुछ समय के लिए कपिल ने अर्चना पूरन सिंह को देने का फैसला किया था। यही फैसला कपिल पर इतना भारी पड़ा कि दोनों की भिड़ंत हो गई। इस पूरे मसले की शुरुआत तब हुई जब नवजोत सिंह सिद्धू तबीयत खराब होने की वजह से रविवार की शूटिंग में नहीं पहुंच पाए थे जिस वजह से शो की शूटिंग रुक गई।
मामले पर सिद्धू और कपिल ने साधी चुप्पी
इस मामले को लेकर फिलहाल सिद्धू या कपिल ने कोई नाराजगी जाहिर नहीं की है। वहीं पिछले दिनों खबरें थी कि सोनी एंटरटेनमेंट ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है। कपिल ने शो के करार को एक साल को बढ़ाये जाने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा,’ मैं इतने साल में दर्शकों की ओर से मिले प्यार और समर्थन से बेहद खुश हूं। लोगों का यह भरोसा और साथ ही हमें आपके चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए हमेशा ही प्रेरित करता है।’ वहीं कपिल ने सोनी चैनल का आभार व्यक्त करते हुए कहा,’ मुझे पर और मेरी टीम पर भरोसा करने के लिए मैं सोनी का शुक्रगुजार हूं।’
वहीं बताया जा रहा है कि कपिल ने शो के लिए नये राइटर राज शंडिल्य को जोड़ा है। राज बॉलीवुड में अच्छी साख रखते हैं। उन्होंने ‘फ्रीकी अली’ और ‘वेलकम बैक’ जैसी फिल्में लिख चुके हैं। साथ ही चर्चा यह भी है कि कपिल शर्मा के शो का मेकओवर भी होगा और जल्द ही इसे नये फॉरमेट में पेश किया जायेगा।
Post a Comment