299 रुपए का सबसे सस्ता मोबाइल फोन फाइनली लॉन्च हो गया है
फोन के फीचर्स
1.44 इंच की मोनोक्रोम स्क्रीन
650 mAh बैटरी, जो स्टैंडबाई पर 15 दिल चलेगी
सिम सिंगल लगेगा
अंधेरे से निपटने के लिए टॉर्च
‘येफयेम रेडियो’
बाकी फोनबुक, लाउड स्पीकर, वाइब्रेशन मोड भी रहेंगे.
मुकेश अंबानी ने बीती 21 जुलाई को अपने जियो फोन का एनाउंसमेंट किया है. पब्लिक मुंह फैलाए बैठी है. 4g की लत लग ही चुकी है. इस फोन में क्या क्या होगा ये जानने के लिए नीचे लगे लिंक पढ़ लेना. फिलहाल हम बात कर लेते हैं डीटेल फोन की. जिसे डीटेल इंडिया ने लॉन्च किया है.
कुछ लोग इसे जियो फोन के लिए इसे खतरा बता रहे हैं. लेकिन इत्ता इमोशनल होने की जरूरत नहीं है. जियो का फोन 4g तकनीक से लैस होगा और उसकी क्वालिटी इससे काफी ज्यादा हैं. खतरे में तो सिर्फ नोकिया आई थी जो अपने को वक्त पर अपग्रेड नहीं कर पाई. अंबानी का दिमाग चाचा चौधरी से भी तेज चलता है, हल्के में न लेना. कुल जमा बात ये कि रिलायंस जियो फोन से इसकी कोई टक्कर नहीं है और Detel D1 में जियो वाला सिम भी नहीं चलेगा.
अब आपको एक बहुत ज्ञान की बात बता दे रहे हैं. ये फोन दुकान पर मिल नहीं रहा है. बुकिंग सिर्फ इसकी वेबसाइट http://detel-india.com से हो रही है. लेकिन इसमें अपना पिन कोड डालकर चेक करो तो ये लिखकर आता है. यानी अभी ये फोन नहीं मिलेगा. कब मिलेगा, हमको नहीं पता.
जाते जाते आपको सबसे सस्ते फ्रीडम 251 की याद दिला देते हैं. शायद कुछ जख्म ताजा हो जाएं. पिछले साल की शुरुआत में मोहित गोयल नाम के एक आदमी ने सबको ढाई सौ रुपए में स्मार्ट फोन देने की तैयारी शुरू कर दी थी. लेकिन दे दिया ठेंगा. तमाम लोगों को चूना लगा गया. अभी कहां है कुछ नहीं पता. इस फोन की लॉन्चिंग में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी भी शामिल थे. उस फोन की कहानी जानने के लिए भी नीचे लिंक लगा देंगे, पढ़ लीजिएगा.
Post a Comment