शुरू होने से पहले ही तोड़ दिए गए सुपरफास्ट तेजस ट्रेन के शीशे
काफी दिनों से भारतीय पटरी पर दौड़ने के लिए बेकरार सुपरफास्ट ट्रेन तेजस के शीशे ट्रायल रन के पहले ही तोड़ दिए गए। दिल्ली से मुंबई जाते वक्त ट्रेन के शीशे तोड़े गए हैं। ट्रेन का एक रैक मुंबई भेजा गया था तभी यह घटना घटी। तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन को रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज हरी झंडी दिखाएंगे।
रेलमंत्री सुरेश प्रभु के निरीक्षण के बाद तेजस को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को मुंबई के लिए रवाना किया गया था। शनिवार को ट्रेन जब मुंबई पहुंची तो पता चला कि खिड़की के दो शीशे टूटे हुए हैं। हालांकि इसका पता नहीं चल पाया कि शीशों को किसने तोड़ा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि चलती ट्रेन में पत्थर मारकर शीशों को तोड़ा गया है।
एलईडी टीवी, वाईफाई, सीसीटीवी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन में तोड़-फोड़ की घटना होना रेलवे के लिए निराशाजनक है। पहली तेजस ट्रेन मुंबई और उत्तरी गोवा के करमाली स्टेशन के बीच चलाई जाएगी। कई नए फीचर से लैस इस ट्रेन का किराया भी राजधानी, शताब्दी के मुकाबले कुछ ज्यादा होगा। उम्मीद की जा रही है कि जब अगली तेजस ट्रेन के कोच तैयार होंगे तो उसे दिल्ली-चंडीगढ़ या फिर आनंद विहार-लखनऊ के रूट पर चलाया जाएगा।
Post a Comment