Header Ads

कैमरे में कैद हुई चुड़ैल, पड़ोसी मुल्क में मचा हड़कंप


विज्ञान के इस दौर भूत-प्रेत और चुड़ैलों की बात अंधविशवास मानी जाती है. कई लोग इस बात को सिरे से नकारते हैं. कुछ लोग का मानना है कि अगर दुनिया में अच्‍छी आत्‍माएं भ्रमण करती है तो बुरी आत्‍माएं भी जरूर हैं. ऐसा ही नजारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्‍तान में देखने को मिला.
हाल ही सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर वायरल हो रही जिसे देखकर आपको अपनी आखों पर यकीन नहीं होगा. वायरल हो रही इस तस्‍वीर में एक बिल्‍डिंग की दीवार पर अलीज से सफेद रंग के कपड़े पहने हुए औरत नजर आ रही है. वह हूबहू वैसी नजर आ रही है जैसी 80 के दशक की फिल्‍मों में चुड़़ैल दिखती थीं.
खबरों के मुताबिक, फेसबुक पर वायरल हो रही यह तस्वीर पाकिस्तान के हैदराबाद की है. इसे पाकिस्तानी सिंगर फाकिर महमूद ने अपने फेसबुक ऑफिशियल पेज पर पोस्ट किया है. तस्वीर में दीवार पर बैठी इस ‘चुड़ैल’ को साफ़ देखा जा सकता है.
फाकिर महमूद ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा ‘क्या कोई पुष्टि कर सकता है? हैदराबाद में आधी रात को इस चुड़ैल की तस्वीर को कई लोगों ने कैप्चर किया है.’  पोस्‍ट करने के बाद यह तस्‍वीर लोगों की चर्चा का विषय बन गई है. सभी लोग इसपर कमेंट करने के लिए जुट गए हैं.
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिन्‍हें देख आखें पर यकीन नहीं होता है. कई लोग  इसे अनदेखा भी कर देते हैं. फिलहाल अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है कि इस तस्‍वीर में जो औरत दिख रही है वह चुड़ैल है या नहीं.

No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.