Header Ads

Rock and role Indian Army


कहा जा रहा है कि ये विडियो कश्मीर घाटी में बनाया गया है! वहां कुछ कश्मीरी युवक, सेना पर पत्थर फेंक रहे थे, भारत विरोधी नारे लगा रहे थे! अब सेना बिना किसी गंभीर खतरे के गोलियां तो बरसायेगी नहीं, तो सोचा, इन ‘भटके हुए’ कश्मीरियों को, जो इस्लामिक चरमपंथ और वामपंथ के थोड़े जहर से ग्रसित लग रहे हैं, उन्हें एक पाठ पढाया जा जाए!
इस विडियो को अपलोड करने वाले का कहना है की, CRPF वाले गुंडे हैं! शायद उसे यह नहीं पता कि इन्ही लोगों के पास, गोली चलाने की भी छूट है! पर ये सिर्फ पिटाई कर रहे हैं, और वो भी मामूली!
और कौन सा फौजी है जिसका भारतवर्ष के खिलाफ लग रहे नारों को सुनकर खून न खौलेगा? आप इन सुरक्षाबलों की जगह होते तो क्या करते?






No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.