Header Ads

36 घंटे से लगातार 'रो' रहे हैं भगवान हनुमान, देखने के लिए उमड़ी भीड़

एमपी में हरदा जिले के प्रसिद्ध प्राचीन हुनमान मंदिर में मूर्ति की बाईं आंख से लगातार आंसू निकल रहे हैं. पिछले 36 घंटे से रो रहे भगवान हनुमान के बारे में पता चलते ही मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लग गया है.

जानकारी के मुताबिक, हरदा जिले के चारुवा के पास कालधड़ गांव में प्राचीन हनुमान मंदिर कौतूहल का विषय बन गया है. यहां पर सोमवार को जब पुजारी ने मंदिर के पट खोले तो उसने देखा कि हनुमान जी की बाईं आंख से आंसू निकल रहे हैं.

पहले तो उसे लगा कि पानी निकलना बंद हो जाएगा लेकिन पिछले 36 घंटे से हनुमान जी की मूर्ति की आंख से लगातार आंसू बह रहे हैं.

इस घटना के पीछे लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. कुछ का मानना है कि भक्ति से खुश होकर मूर्ति में से आंसू निकल आए हैं, तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि पूजा-पाठ में कमी के चलते ये सब हो रहा है.

हालांकि, कुछ इसे भक्ति से न जोड़ते हुए आंसुओं का कारण सीपेज को बता रहे हैं. इस बीच घटना के बारे में पता चलते ही ग्रामीणों से लेकर अन्य गांव के लोग भी बड़ी संख्या में मंदिर में जुट रहे हैं और हनुमान जी का आशीर्वाद ले रहे हैं.

No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.