Header Ads

आइये जानते है सर्जिकल स्ट्राइक के बारे मे की ये क्या है और सेना ने इस को कैसे अनजान दिया.

सर्जिकल स्ट्राइक आप लोगो ने ये शब्द पिछले 24 घंटो मे कई बार सुना होगा .पैर क्या आप जानते है की ये है क्या ? अगर नहीं जानते तो कोई बात नहीं आप उस के लिए हमारा ये आर्टिकल पद शकते है जिस मे हम आप को डिटेल मे बताने की कोषिष करेगे .

image-http://www.patrika.com/

सर्जिकल स्ट्राइक सेना द्वारा किया जानेवाला एक हमला होता है, जिसके जरिए किसी खास इलाके में किसी खास ठिकाने पर हमला बोलकर उसे ध्वस्त किया जाता है।

सर्जिकल स्ट्राइक


=> किसी भी सीमित क्षेत्र में सेना जब दुश्मनों और आतंकियों को नुकसान पहुंचाने और उन्हें मार गिराने के लिए सैन्य कार्रवाई करती है तो उसे सर्जिकल स्ट्राइक कहते हैं।

=> सर्जिकल स्ट्राइक में इस बात का ध्यान रखा जाता है कि जिस जगह या इलाके में आतंकी या दुश्मन छिपे हुए हैं सिर्फ उसी जगह को निशाना बनाया जाए और इससे बाकी लोगों को कोई नुकसान न पहुंचे।

=>सर्जिकल स्ट्राइक को ज्यादातर देश की स्पेशल फोर्सेज ही अनजान देती है .अभी पाकिस्तान मे हुवे सर्जिकल स्ट्राइक को भी इंडियन आर्मी के स्पेशल फाॅर्स ने ही अंजाम दिया है .

=>सेना द्वारा इसके जरिए बड़े पैमाने पर बर्बादी को रोका जाता है और खास तरह से अटैक को डिजायन किया जाता है। जैसा की कल हमें देखा .


No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.