बलोच लिबरेशन आर्मी ने किया सबसे बड़ा हमला, चीन हुआ परेशान
बलोच लिबरेशन आर्मी ने CPEC चीन पाकिस्तान इकनोमिक कॉरिडोर के ग्वादर प्रोजेक्ट पर अबतक का सबसे बड़ा हमला किया है। इस हमले में कम से कम 19 चीनी और पाकिस्तानी गम्भीर रूप से घायल है। जो खबरे अंदर से आ रही है उसमे कुछ चीनी इंजीनियरों मारे गए है और उनकी लाशें अभी घटना स्थल में ही फंसी हुयी है।
बलोच लिबरेशन आर्मी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया है कि उनके संगठन ने विंदर क्षेत्र में हमला किया है। इस हमले में कई चीनी इंजिनियर घायल है और कई मारे गए है। उन्होंने लगातार दूसरी ट्वीट करते हुए कहा कि हमने पहले भी चीन को चेतावनी दी थी और अब भी दे रहे है कि वो रुक जाए और किसी भी तरह की विस्तारवादी योजना लागू ना करें।
पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार उन्होंने बलूचिस्तान में सुरक्षा हालात बेहतर बनाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। लेकिन चीन चिंतित है क्योंकि उसके लोग मर रहे हैं।
सूत्रों की माने तो चरमपंथी चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर परियोजना में हर मुमकिन रुकावट डालना चाहते हैं। अभी तक इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले 44 लोग मारे जा चुके हैं और चीन इस बात से चिंतित है। सीपैक कही जाने वाली इस परियोजना के तहत पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित ग्वादर बंदरगाह को चीन के शिनचियांग प्रांत से जोड़ा जाएगा। इस पर 46 अरब डॉलर की रकम खर्च की जाएगी। इसके तहत सड़कों का जाल, रेलवे और गैस और तेल पाइपलाइनें बिछाई जाएंगी। यह कोरिडोर पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान से गुजरता है और इस प्रांत के चरमपंथी इसकी राह में रुकावट माने जाते हैं। चीन की आशंकाओं को दूर करे के लिए पाकिस्तान ही ने पिछले साल आर्मी की एक नई डिवीजन बनाई थी, जिसमें दस हजार से भी ज्यादा जवान शामिल हैं और इनका काम सीपैक के निर्माण कार्य और उसमें लगे कर्मचारियों की सुरक्षा करना है।
Post a Comment