Header Ads

रिलांइस जिओ के बाद BSNL लाया 6 महीने के लिए फ्री इन्टरनेट जाने क्या है खास .

जानिए अनलिमिटेड फ्री इंटरनेट प्लान की 10 खास बातें!



बीएसएनएल का बीबी 249 प्लान वाकई अनलिमिटेड है, इसमें आपको कोई डाटा लिमिट नहीं दी गई है। नए यूज़र्स को इसमें अनलिमिटेड ब्राउज़िंग, डाउनलोडिंग और फ्री कॉल्स जैसी सभी सुविधाएं मिलती हैं।



बीएसएनएल के बीबी 249 प्लान की एफयूपी लिमिट 2एमबीपीएस स्पीड 1जीबी पर है। इसके बाद एफयूपी लिमिट बढ़ने पर स्पीड घटकर 1एमबीपीएस रह जाती है। लेकिन आप इस स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा इसतमल कर सकते हैं।



बीबी 249 प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड लैंडलाइन कॉल फैसिलिटी भी मिलती है। इसमें अनलिमिटेड नाईट कॉलिंग भी होगी, जिसमें आप रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक के बीच में हर सोमवार से शनिवार तक अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। रविवार को पूरे दिन फ्री कॉल होंगी।


बीएसएनएल के इस प्लान के तहत कोई अतिरिक्त रेंटल चार्जेज़ नहीं होंगे, यह एक कॉम्बो प्लान है।
बीएसएनएल बीबी 249 प्लान के अनुसार एक रुपए प्रति कॉल की दर से बीएसएनएल नेटवर्क पर कॉल की जा सकती हैं, वहीं अन्य पर 1.2 कॉल प्रति मिनट के हिसाब से होंगी।



बीएसएनएल बीबी 249 प्लान एक्टिवेशन के दिन से 180 दिनों के लिए वैध है। इस पीरियड के बाद ग्राहक बीएसएनएल के 449 अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान में माइग्रेट कर दी जाएंगे। ग्राहक के अनुसार वह किसी बेहतर प्लान में माइग्रेट कर सकते हैं।



कई लोग जानना चाहते हैं कि क्या यह प्लान फाइबर नेटवर्क पर उपलब्ध है या नहीं! तो आपको बता दें कि यह प्लान फाइबर नेटवर्क पर नहीं है। एफटीटीएच नेटवर्क पर मासिक रेंटल चार्ज 375 रुपए है।


नए ग्राहकों के लिए लैंडलाइन डिपाजिट 500 रुपए के करीब है, इसके साथ एक महीने का ब्रॉडबैंड रेंट भी होगा।



नहीं, ब्रॉडबैंड मॉडेम खरीदना जरुरी नहीं है। बीएसएनएल बीबी 249 प्लान के लिए सब्सक्राइब करने को मॉडेम बीएसएनएल से मॉडेम खरीदने की जरुरत नहीं है। आप कहीं बाहर से भी खरीद सकते हैं।

No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.