बस एक टैप पर अब घर बैठे होगा ट्रेन रिजर्वेशन
पेटीएम लोगों तक अपनी ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास में जुटी हुई है। इसी के तहत कंपनी की ओर से कई साझेदारियां भी की गईं। इन्ही साझेदारियों के अंतर्गत अब लोग घर बैठे आईआरसीटीसी डायरेक्ट के जरिए रेल में बुकिंग करा पाएंगे। हाल ही में कंपनी की ओर से रेल बुकिंग के लिए पेमेंट गेटवे प्लेटफ़ॉर्म शुरू करने का ऐलान किया गया था। इससे पहले बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी पर शुल्क जमा करने के लिए पेटीएम वॉलेट पहले से मौज़ूद था।
पेमेंट गेटवे प्लेटफ़ॉर्म की घोषणा
सोमवार को पेटीएम ने घोषणा की कि आईआरसीटीसी टिकट अब पेटीएम के ऐप और वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे। कंपनी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में पेटीएम ने ट्रैवल जैसे बाजार में बड़ी बढ़त हासिल की है।
इससे पहले, पेटीएम ने ई-केटरिंग पेमेंट के लिए आईआरसीटीसी के साथ साझेदारी की थी। आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन डिलीवरी के लिए फूडपांडा के साथ भी साझेदारी की थी।
पेटीएम के वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक राजन ने बताया, ”पेटीएम के जरिए हमारा उद्देश्य यात्री की सभी जरूरतों को एक जगह पर पूरा करना है।
आईआरसीटीसी के साथ हमारी साझेदारी एक बड़ा कदम है। अब पेटीएम पर हवाई, सड़क और रेल यात्रा के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मौज़ूद हैं।”
पेटीएम के अनुसार, बस टिकट बिज़नेस ने कई रिकॉर्ड तो़ड़े और मई में लॉन्च होने के बाद से ही फ्लाइट टिकट का बाजार चार गुना तेजी से बढ़ रहा है।
आईआरसीटीसी के जरिए रेल टिकट की उपलब्धता के साथ पेटीएम को उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी सभी कैटगरी के साथ सबसे बड़ी ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म बन जाएगी।
Post a Comment