Header Ads

Reliance Jio एक बार फिर लॉन्च कर रहा है 3 महीने फ्री डेटा


Reliance Jio ने जब से जिओ को मार्किट में लॉन्च किया है तब से इंडिया का पूरा इतिहास बदल सा गया है आज सभी लोग जिओ यूज़ करते है और जब से Reliance Jio की वजह से अन्य टेलीकॉम कंपनियों को भी बाज़ार में सस्ते Plan पेश करने पड़े हैं. वैसे तो शुरूआत में जब पिछले साल Reliance Jio की 4G सेवा लॉन्च हुई थी, तब यह सेवा फ्री थी.
Reliance Jio ने बाज़ार में अपने कई प्लान्स को पेश किया है. यहाँ हम आपको ऐसे ही एक Plan के बारे में बता रहे हैं. जिसके तहत हर दिन 1GB 4G Data मिल रहा है. इस प्लान के तहत अनलिमिटेड Calling की सुविधा भी मिल रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 7 दिन है.

Jio फोन की प्री-बुकिंग शुरु, जानें कैसे प्राप्‍त कर सकते हैं यह फोन

इस Plan के तहत मिलने वाली ये सारी सुविधायें केवल Jio Prime Members को ही मिल रही है. अगर यूजर 1GB Data एक दिन में इस्तेमाल कर लेता है तो उसके बाद उसे सिर्फ 128kbps की स्पीड मिलती है. इस प्लान के तहत Jio Apps को भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Reliance Jio अब अकेली ऐसी कंपनी नहीं है जो बाज़ार में सस्ते Planन दे रही है, बल्कि Airtel, Idea, Vodafone भी अब खुलकर मैदान में आ चुकी है और अपने साथ यूजर जोड़े रखने के लिए बाज़ार में नया-नया प्लान्स पेश कर रही है.

No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.