Header Ads

सनी लियोनी ने शेयर की ऐसी तस्वीर, देश के बड़े-बड़े नेता छुपाएंगे अपना मुंह


बॉलीवुड में जिस तरह से बीते कुछ सालों में सनी लियोनी ने अपनी एक पहचान बनाई है, वो कमाल की है। सनी जहां भी जाती हैं, उनके फैंस पहुंच जाते हैं लेकिन केरल के कोच्चि से जो तस्वीर सामने आई है, उससे सनी के फैंस की तादाद क्या है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। कोच्चि पहुंची सनी की कार के साथ लाखों की तादाद में लोग जुटे।


सनी ने कहा कैसे कहूंगी शुक्रिया

सनी ने एक विडियो भी शेयर किया जिसमें वह अपने फैंस सेघिरी हुई हैं। विडियो को शेयर करते हुए सनी ने कहा कि कोच्चि के लोगों का शुक्रिया कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं इस प्यार को कभी भूल नहीं सकती।

जैकलीन का ये डांस देख आप भी हो जाएंगी उनकी दीवानी


सनी को सीएम भी बनाया जा सकता है'

सनी लियोनी के इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद वो लगातार ट्विटर पर शेयर कर रही हैं। उनकी तस्वीरों को शेयर करते हुए यूजर कहीं इस भीड़ को ओबामा तो कहीं ट्रंप और मोदी की रैलियों में भीड़ के बराबर कह रहे हैं। इतना ही नहीं उनका कोई अगला सीएम कह रहा है तो कोई चुनाव लड़ने की सलाह दे रहा है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि इस तस्वीर और लोगों की भीड़ देखकर नेताओं को शर्म से मर जाना चाहिए।
READ SOURCE

No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.