Nokia के साथ मिलकर Reliance Jio को मात देगी Airtel
रिलायंस जियो की 4G सर्विस लांच होने के बाद टेलीकॉम कंपनियां वॉयस ओवर लॉन्ग टर्म ईवॉल्यूशन (VoLTE) सर्किलों की संख्या में ज्यादा तेजी से इजाफा कर रही हैं। अब रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने VoLTE सर्विस शुरु करने के लिए नेकिया के साथ 402 करोड़ रुपए की डील की है।
रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल देश के कुछ हिस्सों में VoLTE की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी ने अब आईएमएस (आईपी मल्टीमीडिया सिस्टम) को पूरे देश में लांच करने के लिए नोकिया से हाथ मिलाया है और इस साल के अंत तक ये सर्विस लांच की जा सकती है।
हाल ही में भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा था कि VoLTE सर्विस को उतारने के लिए हमें ये देखना होगा कि बाजार में अभी कितने VoLTE डिवाइस हैं। VoLTE तकनीक यूजर को डाटा और फोन कॉल बिना बैंड में बदलाव किए करने की सुविधा देता है जिसका मतलब है कि डेटा और वॉयस कॉल के लिए एक ही बैंड का इस्तेमाल होता है।
रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल देश के कुछ हिस्सों में VoLTE की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी ने अब आईएमएस (आईपी मल्टीमीडिया सिस्टम) को पूरे देश में लांच करने के लिए नोकिया से हाथ मिलाया है और इस साल के अंत तक ये सर्विस लांच की जा सकती है।
हाल ही में भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा था कि VoLTE सर्विस को उतारने के लिए हमें ये देखना होगा कि बाजार में अभी कितने VoLTE डिवाइस हैं। VoLTE तकनीक यूजर को डाटा और फोन कॉल बिना बैंड में बदलाव किए करने की सुविधा देता है जिसका मतलब है कि डेटा और वॉयस कॉल के लिए एक ही बैंड का इस्तेमाल होता है।
Post a Comment