Header Ads

आखिर कब तक फ्री सर्विस देगा रिलायंस जियो: एयरटेल

रिलायंस जियो की सस्ती 4जी सर्विस को लेकर एयरटेल का कहना है कि वह जल्दबाजी में अपने ऑफर्स की कीमत कम करने नहीं करेगा। एयरटेल इंडिया के सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा कि आखिर कब तक रिलायंस जियो मुफ्त सर्विस देगा।


Nokia के साथ मिलकर Reliance Jio को मात देगी Airtel


रिलायंस जियो की सस्ती 4जी सर्विस को लेकर एयरटेल का कहना है कि वह जल्दबाजी में अपने ऑफर्स की कीमत कम करने नहीं करेगा। एयरटेल इंडिया के सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा कि आखिर कब तक रिलायंस जियो मुफ्त सर्विस देगा। उन्होंने कहा कि हम रिलायंस जियो इन्फोकॉम के टैरिफ का इंतजार करना पसंद करेंगे। इसके बाद हम मार्केट की प्रतिस्पर्धा के अनुसार फैसले लेंगे। उन्होंने कहा कि जियो की एंट्री से छोटे खिलाड़ियों पर ज्यादा असर होगा, लेकिन इसके बाद इंडस्ट्री मजबूती और स्थिरता की ओर बढ़ेगी।

इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत में विट्टल ने कहा कि जियो की ओर से कीमतों में कटौती के दबाव के बावजूद भारत की नंबर वन कंपनी लगातार अपने मार्केट शेयर को बढ़ा रही है। अगली तिमाही में भी लगातार ग्रोथ करेंगे, ऐसी उम्मीद है। जियो की ओर से इंटरकनेक्शन को लेकर की गई शिकायत पर जुर्माने को लेकर विट्टल ने कहा कि उनकी कंपनी पर यह फाइन नहीं लगना चाहिए। इस मामले में हम टेलिकॉम विभाग और ट्राई दोनों से बात करेंगे।

मुकेश अंबानी की कंपनी की ओर से बेहद कम दाम में 4जी सर्विस दिए जाने के सवाल पर विट्टल ने कहा कि एयरटेल वेट ऐंड वॉच की स्थिति में है। विट्टल ने कहा, 'फिलहाल रिलायंस जियो फ्री सर्विस दे रहा है। एक समय के बाद वह इसकी कीमत वसूलेंगे क्योंकि आप कोई भी सर्विस लगातार मुफ्त में नहीं दे सकते। एक समय के बाद आपको अपनी नीति की समीक्षा करनी होगी और सर्विस का चार्ज वसूलना ही होगा।'

वह रिलायंस जियो के उस 'वेलकम ऑफर' को लेकर यह बात कर रहे थे, जिसके तहत मुकेश अंबानी की कंपनी इस साल के अंत तक 4 जी नेटवर्क पर अपनी सभी सर्विसेज लगभग मुफ्त में दे रही है। जियो का कहना है कि वह नए साल की शुरुआत से टैरिफ वसूलना शुरू करेगी, लेकिन उसकी सिम पर वॉइस कॉलिंग लाइफटाइम फ्री रहेगी।



No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.