Header Ads

पुलिस जीप में लेकर पहुंची मिठाई, मोमबत्ती और पटाखे तो गरीबों के निकलने लगे खुशी के आंसू


जिस पुलिस को देखकर लोगों के पसीने छूट जाते हैं। लोगों के दिलों में पुलिस का खौफ रहता है लेकिन कुछ पुलिसवाले ऐसे हैं जो अपने काम से लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं। हम आप जो एक थानेदार के बारे में बता रहे हैं जिसने दिवाली पर ऐसा काम किया कि लोगों की आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगे। इस वर्दीधारी ने दर्जनों गरीब परिवारों के घर जाकर खुशियां बांटी तो पूरे क्षेत्र ही नहीं सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया और लोग इस थानेदार को नेक काम के लिए शुभकामनायें देते नहीं थक रहे हैं।

दिवाली पर किसी सैनिक के परिवार को अकेला महसूस न होने दें, उनकी मदद करें : सुभाष चंद्रा

कभी नहीं था कि मिठाई बंटेगी पुलिस
उन सूनी आंखों ने कभी सोचा नहीं होगा कि पुलिस दरवाजे दिवाली के पटाखे और मिठाइयां लेकर आई होगी। गरीब बूढ़े लोग कुछ समझ पाते इससे पहले पुलिस हैप्पी दिवाली कहने लगी। हरदोई जिले के कछौना थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला अपनी टीम के साथ जब हरदासपुर गांव पहुंचे तो गांव वाले डर के मारे सहम गए। पुलिस देखकर बच्चे शोर मचाकर भागे तो बुजुर्ग भी दहशत में आ गए। लेकिन उन्हें क्या पता था कि पुलिस किसी आपराधिक केस में नहीं बल्कि खुशियां बांटने आयी है। ग्रामणों ने कहा ऐसा कभी नहीं सोचा था कि पुलिस मिठाई, मोमबत्ती और पटाखे लेकर आयेगी।

रीबों के चेहरे पर थीं अनार की सतरंगी खुशियां
थानाध्यक्ष श्यामबाबू शुक्ला जब गांव के राधे, टिकारी, बबलू, रामदेई, सताना, छंगालाल, रामकली, रामसनेही, अर्चना, बिटोली धनीराम छोटे जितेंद्र, अंगने, राजू श्यामसुंदर सहित दो दर्जन परिवारों के घर पहुंचे और मिठाई, मोमबत्ती और पटाखे इन गरीबों को दिए तो गरीबों के चेहरे पर खुशी के मारे आंसू झलक आये। पटाखे पाकर बच्चों के चेहरे पर अनार की सतरंगी खुशियां साफ झलक रहीं थी। बुजुर्गों ने पुलिस को खूब दुआएं दीं।
आईजी सभी कर्मियों के साथ मनाएंगे दिवाली
पुलिस विभाग में तेज तर्रार और सॉफ्ट नेचर के लिए माने जाने वाले आईजी रेंज लखनऊ ए सतीश गणेश ने बताया कि इस साल वह पुलिस लाइन में जाकर सभी पुलिसकर्मियों के साथ दिपावली मनाएंगे। वहीं कानून-व्यवस्था का भी खास ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आम जनता अमन और शांति के साथ दिपावली मना ले बस इसी में हमारी खुशी है।
सबके बाद दिवाली मनाएंगे आईजी/डीआईजी
31 अक्टूबर को सेवानिवृत हो रहे आईजी/डीआईजी आरकेएस राठौर ने दिवाली पर कहा किइस सुबह अवसर पर हम दिवाली पहले लोगों को मनवाएंगे। पहले लोग सकून से पर्व मना लेंगे इसके बाद वह दिवाली मना लेगें। ताकि खुशी के इस पर्व पर कानून-व्यवस्था भी चुनौतीपूर्ण है जिसे प्राथमिकता पर लेते हुए हमारी पहली नजर रहेगी।
दिए जलाकर दिवाली मनाएंगी एसएसपी
लेडी सिंघम नाम से जानी जाने वाले लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी दिवाली पर मिट्टी के दिए जलाकर त्यौहार मनाएंगी। उन्होंने कहा कि दीपावली पर घर में दिए जलाऊँगी और पूजा करके परिवार के साथ ही मनाऊँगी। इसके बाद अपने सीनियर अधिकारियों से मिलकर उन्हें भी बधाई दूंगी।
Artical-patrika.com








No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.