Header Ads

रिलायंस जियो फ्री सर्विस की बहुत हुई बात, जानिए 1 जनवरी से कितनी चुकानी पड़ेगी कीमत

रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर 31 दिसंबर 2016 को खत्म हो रहा है। इसके बाद यूजर्स के नबंर पर अपने आप जियो का बेस प्लान एक्टिवेट हो जाएगा। इच्छुक यूजर्स अपने नंबर पर स्टैंडर्ड टैरिफ प्लान को रिचार्ज कराकर 28 दिनों तक फ्री कॉलिंग और मैसेज का लाभ उठा सकते हैं। हम आपको आज बताने जा रहे हैं वेलकम ऑफर के खत्म होने के बाद जियो की सर्विस के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे।



यदि आप सितंबर में लॉन्च किए गए  जियो प्लान में से किसी को भी सब्सक्राइब नहीं करना चाहते हैं तो जियो के बेस प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या है जियो का बेस प्लान?
  • दूसरी कंपनियों से अलग नहीं है रिलायंस जियो का बेस प्लान।
  • किसी भी प्लान को नहीं लेते हैं तो आपको इसका बेस प्लान यूज करना होगा।
  • इसमें हर चीज के लिए पैसा देना होगा।
  • इसमें कॉल, मैसेज और डेटा के लिए अलग-अलग शुल्क लगेगा।
होम सर्किल में जियो का बेस टैरिफ क्या है?
अगर जियो के नंबर को अपने सर्किल में इस्तेमाल करते हैं तो आपको नीचे दी गए शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी, ऑन/ऑफ नेटवर्क) – 2 पैसे प्रति सेकेंड
  • वीडियो कॉल्स (लोकल, एसटीडी, ऑन/ऑफ नेटवर्क) – 5 पैसे प्रति सेकेंड
  • एसएमएस (लोकल, एसटीडी) – 1 रुपए प्रति एसएमएस
  •  इंटरनेशनल एसएमएस – 5 रुपए प्रति एसएमएस
  • 4 जी डाटा – 0.5 पैसे प्रति 10 केबी
रोमिंग के दौरान जियो बेस टैरिफ
अगर जियो के नंबर को अपने सर्किल से बाहर इस्तेमाल करते हैं तो आपको नीचे दी गए शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • लोकल आउटगोइंग वॉयस कॉल्स – 80 पैसे प्रति मिनट
  •  एसटीडी आउटगोइंग वॉयस कॉल्स – 1.15 रुपए प्रति मिनट
  •  इनकमिंग वॉयस कॉल्स – 45 पैसे प्रति मिनट
  • एसएमएस (लोकल, एसटीडी, इंटरनेशनल) – 25 पैसे, 38 पैसे, 5 रुपए प्रति एसएमएस
  •  4जी डाटा – 0.5 पैसे प्रति 10 केबी
तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स







काफी महंगा है बेस टैरिफ
जिया का बेस टैरिफ स्टैंडर्ड टैरिफ प्लान के मुकाबले काफी महंगा है। 31 दिसंबर 2016 को वेलकम ऑफर खत्म होने के बाद बेस टैरिफ में आपको माइग्रेट कर दिया जाएगा। ऐसे में आपको रिलायंस जियो के किसी टैरिफ को रिचार्ज करना होगा जो कि 19 रुपए से लेकर 4,999 रुपए तक है। दूसरी ओर अगर आपने किसी भी प्लान को नहीं लिया तो फ्री कॉलिंग का फायदा भी नहीं उठा पाएंगे।
Artical-http://paisa.khabarindiatv.com/


No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.