Header Ads

देखिये कैसे कन्हैया को रोकना पड़ा अपना भाषण मोदी-मोदी नारो की वजह से


JNU के देशद्रोही छात्र नेता, जोके इस समय देश द्रोह के आरोप में जेल से बैल पर बाहर हैं, वह इंडिया टुडे के एक प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे थे. जैसे ही कन्हैया कुमार ने बोलना सुरु किया, वहां बैठी जनता ने मोदी मोदी के नारे लगाने सुरु कर दिया और कन्हैया कुमार को बोलने नही दिया. यहाँ तक की कन्हैया कुमार को अपना भाषण बीच में ही रोकने पर मजबूर किया.


कन्हैया कुमार ने मोदी जी के जन्मदिन के ही दिन उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की मगर जनता को यह नागवार गुजरा और जनता ने उसे सबक सिख दिया.
कन्हैया कुमार ने कहा जिस देश में ६५ % जनता युवा है उस देश का नेत्रत्व एक ६५ साल का इंसान कैसे कर सकता है.
ये कन्हैया कुमार ऐसे लोग हैं जो अपने आपको जेल जेक महात्मा गाँधी और भगत सिंह से तुलना करता है. वो कहता है की महात्मा गाँधी और भगत सिंह भी तो जेल गए थे. इसमें कौन सी बड़ी बात है.
कन्हैया ने यहाँ तक कहा की आज मोदी का जन्मदिन है मगर अभी भी आधे लोग सड़क पर सोते हैं तो किस बात की आजादी है देश में….


No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.