Header Ads

स्वामी ओम का दावा- मेरे साथ दो रातें गुजारीं हनीप्रीत ने


38 दिन की फरारी के बाद हनीप्रीत आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आई. लेकिन वो इतने दिनों कहां रही यह अबतक किसी को नहीं पता चला. इसी बीच एक बवालिया बाबा ने यह बड़ा दावा किया है कि इस फरारी के दौरान हनीप्रीत ने उनके साथ भी दो रातें गुजारी हैं.अपनी ऊल जलूल हरकतों से सुर्खियां बटोरने वाले इस बाबा से पूरा देश वाकिफ है. यह एक ऐसे स्वंयभू संत हैं, जिनको फर्जी बाबाओं की ऑफिशियल लिस्ट में शामिल किया गया है. हम बात स्वामी ओम की ही कर रहें. स्वामी ओम ने हाल ही में एक ऑनलाइन पोर्टल को दिए इंटरव्यू में दावा कि हनीप्रीत खुद दिल्ली में आकर उनसे मिली और वह उनके साथ दो दिन तक रही.


कई बार सरेआम पिटाई झेल चुके स्वामी ओम ने कहा कि वह हनीप्रीत के साथ हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वह निर्दोष है और बेवजह उसे फंसाया जा रहा है. इनका कहना है कि हनीप्रीत एक हिंदू लड़की है, जिसका असली नाम प्रियंका तनेजा है और जब भी कोई हिंदू मुसीबत में होगी तो मैं उसको कंधा देता हूं.

स्वामी ओम का यहां तक दावा है कि बाबा राम रहीम के जेल जाने से पहले भी वह हनीप्रीत के सम्पर्क में थे. वो मेहरौली के फार्म हाउस में भी कई बार उसके साथ में रहे हैं. इस इंटरव्यू में स्वामी ओम ने ये भी कहा कि जल्दी ही हनीप्रीत के साथ फिल्म करने वाले हैं. अब हनीप्रीत तो जेल चली गई है और उसके साथ ही स्वामी ओम का फिल्मी सपना भी.
संदर्भ पढ़ें

No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.