Header Ads

Bigg Boss 11: अंगूरी भाभी से लेकर सपना चौधरी तक, घर में लॉक हुए ये बड़े सितारे


टीवी का मशहूर और विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस-11’ की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. रविवार रात सलमान खान की परफॉर्मेंस के साथ इस शो की शुरूआत हुई. आपको यहां उन प्रतिभागियों के बारे में बता रहे हैं जो इस साल इस शो में नज़र आने वाले हैं.



आपको बता दें कि ये बिग बॉस का आलीशान घर है जिसमें इस बार कंटेस्टेंट्स को करीब 100 दिनों तक अंदर रहना होगा.
टीवी और फिल्मों के जाने माने कलाकार हितेन तेजवानी इसमें नज़र आएंगे.


'अंगूरी भाभी' के नाम से मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शिंदे भी इस बार बिग बॉस में दिखाई देंगे.

टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हिना खान भी नज़र आएंगी.



कल एंट्री के समय हिना ने धमाकेदार परफॉर्मेंस भी दी.

हरियाणा की फेमस डांसर और सिंगर सपना चौधरी भी इस बार बिग बॉस-11 के कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं.


सपना चौधरी पिछले साल तब सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने खुदकुशी करने की कोशिश की थी.


अर्शी खान भी होंगी बिग बॉस के घर में. अर्शी वही मॉडल हैं जो खुद को पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी की गर्लफ्रेंड बता चुकी हैं.

इस बार बिग बॉस के घर में शिवानी दुर्गा भी पहुंची हैं. शिवानी ने पिछले सीजन में बिग बॉस के कंटेस्टेंट स्वामी ओम की तीखी आलोचना करके सुर्खियों में छा गई थीं.


एमटीवी रोडिज के सीजन-13 की प्रतियोगी बेनाफशा सूनावाला की भी एंट्री इस घर में हुई है.

'स्प्लिट्स विला-10' के प्रियंक शर्मा होंगे बिग बॉस-11 के कंटेस्टेंट बने हैं.

रैपर आकाश ददलानी भी इस घर में नज़र आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक आकाश बिजनेसमैन हैं.


बिग बॉस की कंटेस्टेंट बनीं बिहार की ज्योति कुमारी एक क्लर्क की बेटी हैं.

दिल्ली की इंजीनियर बंदगी कालरा भी इस शो में नज़र आएंगी.

पुनीश शर्मा भी इस घर में नज़र आएंगे.

टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता भी बिग बॉस-11 के प्रतिभागियों में से एक हैं.

हसीना पारकर के दामाद जुबेर खान भी बिग बॉस में नज़र आएंगे.


प्रियंका ने एंट्री के समय शानदार परफॉर्मेंस बी दी.

No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.