Bigg Boss 11: अंगूरी भाभी से लेकर सपना चौधरी तक, घर में लॉक हुए ये बड़े सितारे
टीवी का मशहूर और विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस-11’ की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. रविवार रात सलमान खान की परफॉर्मेंस के साथ इस शो की शुरूआत हुई. आपको यहां उन प्रतिभागियों के बारे में बता रहे हैं जो इस साल इस शो में नज़र आने वाले हैं.
आपको बता दें कि ये बिग बॉस का आलीशान घर है जिसमें इस बार कंटेस्टेंट्स को करीब 100 दिनों तक अंदर रहना होगा.
Post a Comment