हथियारों से भरा नॉर्थ कोरियाई जहाज जब्त, रखे थे 30 हजार रॉकेट ग्रेनेड
अमेरिका से तनाव के बीच इजिप्ट के पास नॉर्थ कोरिया का एक ऐसा जहाज पकड़ा गया जिसमें 30 हजार रॉकेट ग्रेनेड छुपाकर रखे गए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब से नॉर्थ कोरिया पर प्रतिबंध लगा है, यह हथियारों की सबसे बड़ी खेप है जिसे जब्त किया गया है.
कच्चे लोहे के बीच में 30 हजार रॉकेट ग्रेनेड को छुपाकर रखा गया था.
washingtonpost के मुताबिक, यह मामला अगस्त का है. तब वाशिंगटन के अधिकारियों को इसकी भनक लग गई थी और उन्होंने एक सीक्रेट मैसेज इजिप्ट की राजधानी कायरो में भेजा था.
जहाज जैसे ही इजिप्ट के जल क्षेत्र में घुसा, कस्टम के एजेंट ने उसे अपने कब्जे में ले लिया.
यूनाइटेड नेशन्स की जांच में खुलासा हुआ है कि इजिप्ट के ही बिजनेसमैन ने ही इसे खरीदने का ऑर्डर दिया
आपको बता दें कि हाइड्रोजन बम के परीक्षण करने के बाद यूएन ने नॉर्थ कोरिया पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए थे. इसके चलते कोरिया दूसरे रास्ते से बिजनेस करने की कोशिश कर रहा है.
इधर, उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. दोनों एक दूसरे को तबाह करने की धमकी दे रहे हैं.
कुछ हफ्ते पहले नॉर्थ कोरिया के न्यूक्लिअर टेस्ट से भूकंप का जितना झटका महसूस किआ गया, वह पिछला न्यूक्लिअर टेस्ट से पांच से छह गुना अधिक पावरफुल था.
नॉर्थ कोरिया 2006 से ही न्यूक्लिअर हथियारों का परीक्षण कर रहा है.
2016 में कोरिया ने ऐसे बम का परीक्षण किया था जो 1945 में हिरोशिमा पर गिराए गए बम जितना पावरफुल था.
Post a Comment