Header Ads

इस अभिनेत्री की शादी में शामिल होंगे सिर्फ 150 लोग, खर्च होंगे 10 करोड रुपए

दक्षिण फिल्मों में खूबसूरत अभिनेत्री समंथा रुथ प्रभु जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है। दक्षिण सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य के साथ यह अभिनेत्री अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत करने जा रही है। इस शादी को लेकर टॉलीवुड में कई प्रकार की चर्चाए हो रही है। 6 अक्तूबर को सबसे पहले हिंदू रीति-रिवाजों से यह शादी संपन्न होगी। इसके बाद सात अक्तूबर को गोवा में क्रिश्चियन रिवाजों के साथ समंथा और चैतन्य जन्म-जन्म तक साथ निभाने की कसम खाएंगे। फिर 9 अक्तूबर को हैदराबाद में एक ग्रैंड रिसेप्शन होगा।

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इस शादी का खर्च करीब 10 करोड रुपए होंगे। खबरों के अनुसार शादी के लिए बनाई गई गेस्ट लिस्ट में सिर्फ 150 लोगों के नाम शामिल हैं। इसमें दोनों के परिवार के सदस्य और कुछ करीबी ही आएंगे। रिसेप्शन में टॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां दोनों को आशीर्वाद देने पहुंच सकती हैं।

समंथा ने बहुत सारी जूलरी न लेते हुए सिर्फ नेकपीस और इंगेजमेंट रिंग पहनने का ही फैसला किया है। ये अच्छा भी है, क्योंकि इससे सारा अटेंशन उनकी वेडिंग ड्रेस पर ही रहेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी और रिसेप्शन की सारी रस्मों के बाद ये कपल एक शॉर्ट वेकेशन के लिए न्यूयॉर्क जाने वाला है।


आपको बता दें कि इसी साल 29 जनवरी को हैदराबाद में दोनों की सगाई हुई थी। पहली बार इनकी मुलाकात साल 2010 में आई फिल्म ये माया चेसाव के सेट पर हुई थी। इसके बाद उन्होंने ऑटोनगर सूर्या और मनम जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया।
संदर्भ पढ़ें


No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.