Header Ads

देखिये वो रिपोर्टिंग जिसकी वजह से लगा NDTV पे BAN – [VIDEO]



एक संसदीय समिति की सिफारिश पर भारतीय सरकार ने NDTV चैनल पर एक दिन का ban लगाया है.

जैसे ही ban लगाने की खबर आई, देश के secular और बुद्धिजीवी लोगो ने इसकी तुलना इमरजेंसी से कर दी.
सभी सरकार को घेर रहे हैं और इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन बोल रहे हैं. कोई मोदी को हिटलर बोल रहा है, कोई कह रह है की बीजेपी देश को बर्बाद कर देगी.
लेकिन इस सारे हल्ले गुल्ले के बीच एक बात पे कोई चर्चा नहीं कर रहा, या करना चाहता. वो यह की ban क्यों लगाया गया है.
ban लगाया गया है देश विरोधी रिपोर्टिंग के लिए ,NDTV ने पठानकोट हमले के दौरान जो रिपोर्टिंग की थी वो काफी उकसाने वाली थी.
NDTV के पत्रकारों ने कई सीक्रेट जानकारियाँ अपनी रिपोर्टिंग में उजागर की जो कहीं ना कहीं पाकिस्तान के आतंकवादियों के लिए सहायता करने जैसा हो गया.
देखिये यह विडियो और स्वयं जानिये की NDTV पे ban लगाना क्यों ज़रूरी था.

No comments

Thanks for reply .

Powered by Blogger.