डीएम चंद्रकला ने की अपील- चाइनीज लाइट की जगह दीयों से करें घर रोशन
जहां एक ओर देश की पॉलीटिकल पार्टियों और संगठनों के माध्यम से चीन के सामान का विरोध किया जा रहा है। वहीं, वेस्ट यूपी के कुछ आइएएस ऑफिसर भी अब अाम जनता से चीन की जगह स्वदेशी सामान का उपयोग करने की अपील कर रहे हैं। वे इस दीपावली को चाइनीज लाइटों की जगह दीए जलाने को कह रहे हैं।
इस बारे में जब डीएम बी. चंद्रकला ने कहा कि भारतीय होने के नाते सभी को स्वदेशी सामान का उपयोग करना चाहिए, ताकि देश के व्यापारियों और कामगारों को फायदा हो सके। उन्होंने कहा, इस बार दीपावली पर मिट्टी को दीए जलाएं। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपना घर दीयों से रोशन करें। आपको बता दें कुछ दिन पहले मानसी संस्था के माध्यम से डीएम कंपाउंड में दीयों का स्टॉल लगाया गया था। इसका उद्घाटन डीएम बी. च्रंद्रकला ने किया था। उस दिन भी उन्होंने स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की थी।
अपने आपको दीप बनाकर समाज को करें रोोशन
गौतमबुद्धनगर के डीएम एनपी सिंह ने अपने अंदाज और शैैली में दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से अपील की कि देश में जो परंपरागत रूप से दीपावली मनाने की जो अवधारणा रही है, उसे अपनाएं। उन्होंने खासकर देश के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि स्वयं को दीप बनाओ, जिससे उसका प्रकाश स्वयं और समाज को मिले। भौतिक, आत्मिक और मानसिक तीनों स्तरों पर अपनी ऊर्जा को प्रकाशवान करते हुए अपने आत्म को प्रज्ज्वलित कर, उसे दीप बनाएंं। उन्होंन अपील की कि लोग प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाएं। इस मौके पर कई लोग जुआ खेलते हैं, पटाखे जलाकर पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं। कई लोग तो नशे में चूर होकर दूसरों को परेशान करने से भी बाज नहीं आते हैं। जो कि देश की परंपरागत अवधारणा से बिल्कुल विपरीत है।
Post a Comment